- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बांदा : प्रेक्षक ने शहर के बूथों का लिया जायजा
बांदा। विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथियां ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही हैं सरकारी मशीनरी इन्हें सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। बांदा विधानसभा के प्रेक्षक ने शहर के कई मतदेय स्थलों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। कालेज में बने मतदान सेंटरों में प्रकाश, निकास के साथ पेयजल व्यवस्था को भी परखा। उनके साथ जिले के सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरओ सहित तहसीलदार पुष्पक व पुलिस सुरक्षा बल के अधिकारी मौजूद रहे।
शहर के पं. जवाहरलाल नेहरू पीजी कालेज, राजकीय महिला महाविद्यालय व आदर्श बजरंग इंटर कालेज में प्रेक्षक ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरओ सहित तहसीलदार पुष्पक व पुलिस सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया। इसके पूर्व वहां उपस्थित सुपरवाइजर, बीएलओ ने अधिकारियों के पूछने पर मतदाताओं, पुरुष, महिला की संख्या भी बताई; बूथ में कुल मतदाताओं का जमावड़ा कितना होगा यह भी जोड़-घटाव किया गया। कई जगह बूथ में अंधेरा होने पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश अथवा कमरा बदलने के लिए निर्देशित किया। आदर्श बजरंग इंटर कालेज में निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडेय, सुपरवाइजर अवधेश कुमार पटेल आदि मौजूद रहे।