सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने किया नामांकन, जहूराबाद सीट से भरा पर्चा

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने किया नामांकन, जहूराबाद सीट से भरा पर्चा

गाजियाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को सुभासपा-सपा गठबंधन उम्मीदवार के रूप में गाजीपुर जिले के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान गाजीपुर कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील हो गया।

विधायक आवास तिराहा पर लगाए गए बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने सभी समर्थकों को रोक लिया। जबकि प्रत्याशी ओमप्रकाश राजभर अपने प्रस्तावक सुरेंद्र राजभर और जयनाथ राजभर के साथ दिन में करीब 12.01 बजे नामांकन कक्ष में पहुंचे और नामांकन किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नामांकन स्थल सहित आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

Tags

Next Story