- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
गोरखपुर: कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देने पर ही मतगणना स्थल पर मिलेगा कर्मचारियों को प्रवेश
गोरखपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना दो मई को की जाएगी।मतगणना कर्मचारियों का प्रशिक्षण 28 से 30 अप्रैल तक होगा। मतगणना अभिकर्ता के लिए 29 अप्रैल से पास जारी किया जाएगा। मतगणना दो मई के लिए दो शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मतगणना तिथि से 72 घंटे पहले का कोविड निगेटिव प्रमाण पत्र लाना होगा। मतगणना स्थल कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए प्रशासन ने प्रत्याशियों एवं एजेंटों से कोविड 19 निगेटिव होने का प्रमाण पत्र मांगा है।
दो मई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। उससे 72 घंटे पहले की रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, उससे पुरानी रिपोर्ट को मान्य नहीं किया जाएगा। निगेटिव की रिपोर्ट नहीं देने पर मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी विकासखंड कार्यालयों पर मतगणना की तैयारियां की जा रही हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने प्रत्याशियों से अपील की है कि वे अपनी एवं अपने एजेंट की जांच करा लें। उन्होंने बताया कि बिना रिपोर्ट के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना अभिकर्ताओं के लिए 29 एवं 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक विकासखंड कार्यालयों में पास जारी किया जाएगा। सभी रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में मौजूद रहेंगे। प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट के लिए पास जारी किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार हर प्रत्याशी के लिए एक मतगणना टेबल पर एक एजेंट का पास जारी होगा। जिला पंचायत सदस्य पद की मतगणना के लिए न्याय पंचायतवार एक टेबल निर्धारित है।
जिला पंचायत पद की मतगणना जितने टेबल पर होगी, उनके लिए उतने एजेंटों का पास जारी किया जाएगा। मतगणना का परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्वाचन परिणाम को वेबसाइट पर अपलोड करने की व्यवस्था बनाई जाए।
उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा सभी प्रत्याशियों के नामांकन से जुड़े विवरण एवं निर्वाचन परिणामों को आयोग की वेबसाइट पर अपडेट करने के लिए सभी रिटर्निंग आफिसर को अलग-अलग लागिन व पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है। इसी लागिन व पासवर्ड के जरिए रिटर्निंग आफिसर सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पद का निर्वाचन परिणाम अपलोड करेंगे।
पर्यवेक्षक एवं सहायक की ड्यूटी लगा दी गई है। उनका प्रशिक्षण 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तारामंडल स्थित योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा। कार्मिकों की ड्यूटी एनआइसी बिल्डिंग स्थित अपर नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।