प्रधानमंत्री आवास बनाने के विवाद में विपक्षियों ने बरपाया कहर

प्रधानमंत्री आवास बनाने के विवाद में विपक्षियों ने बरपाया कहर
X
हमले में पीड़ित परिवार के दो सदस्य गम्भीर व तीन चोटिल

ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बगौनी में दो लोगों के बीच विवादित जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनाने को लेकर उतपन्न हुए विवाद में दबंग प्रवृत्ति के विपक्षियों ने एक राय होकर ग्रामीण पर लाठी डंडा और धारदार औजारों से हमला कर दिया। दबंगों द्वारा किए गए इस हमले जमकर उत्पात मचाते हुए विपक्षी और उसकी परिजनों के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और उन्हें मरणासन्न स्तिथि में पहुंचा दिया। इसके बाद सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित परिवार के लोगों ने डीएम एसपी के नाम शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई।

ग्राम बगौनी निवासी दीप चंद्र पुत्र सुखलाल कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ रहकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। जिसके बाद उसने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया था। आवेदन के उपरांत उसका प्रधानमंत्री आवास भी स्वीकृत हो गया था । आवास स्वीकृत की सूचना के बाद जब वह अपनी जमीन में आवास निर्माण का कार्य कर रहा था, तभी उक्त जमीन पर विपक्षी किशोरी, बलराम, कमलेश पुत्रगण हल्कू के साथ बलिराम पुत्र दशरथ ने विवाद उतपन्न कर दिया और उक्त जमीन को अपनी जमीन बताने लगे। इस दौरान जमीन पर प्रधानमंत्री आवास के बने हुए पिलर जब विपक्षी गण दबंगई के बल पर उखड़ने लगे, तब लाभार्थी ने उसे पर विरोध दर्ज कराया। जिसके चलते दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इस कहासुनी से आक्रोशित होकर दबंग प्रवृत्ति के विपक्षियों ने लाभार्थी और उसके परिजनों के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा और धारदार औजारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान दबंग विपक्षियों ने पीड़ित परिवार के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया। इसके साथ ही वह जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

उक्त घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विरधा में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां दो गम्भीर घायलों का इलाज चल रहा है और तीन चोटिलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की इजाजत दी गई है। उक्त घटना के संबंध में पीड़ित ने डीएम एसपी के नाम शिकायती पत्र देकर पूरे मामले की जांच कर कर दबंग विपक्षियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग उठाई।

Next Story