बहराइच: निवर्तमान प्रधान के समर्थकों ने ग्रामीणों को पीटा, पुलिस ने पीड़ितों को ही थाने में बैठाया

बहराइच: निवर्तमान प्रधान के समर्थकों ने ग्रामीणों को पीटा, पुलिस ने पीड़ितों को ही थाने में बैठाया
X
घटना में युवक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 5 लोगों को मामूली चोट पहुंची है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है।

बहराइच: कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलखा में चुनावी रंजिश में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में निवर्तमान प्रधान के समर्थकों ने जमकर लाठी-डंडे व ईंट चलाये।

घटना में युवक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 5 लोगों को मामूली चोट पहुंची है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस ने अब तक केस दर्ज नहीं किया है।

कैसरगंज थाना क्षेत्र के देवलखा गांव में शुक्रवार देर रात दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गयी।निवर्तमान प्रधान के समर्थकों व गांव निवासी संदीप पुत्र मोल्हे के बीच चुनावी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ंत हो गई। शोर गुल सुनकर ग्रामीण संदीप को बचाने के लिए दौडे तो निवर्तमान प्रधान के गुर्गों ने ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया।



हमले में गांव निवासी अंकित(09) पुत्र रामरुप, टिंकू(23) पुत्र रामरुप को गंभीर चोट पहुंची है। जबकि गांव निवासी रामरुप (43) पुत्र बासुदेव, बृजनरेश(35)पुत्र राम संजीवन, संदीप(17), अजय(18) पुत्र मोल्हे, विजय कुमार (38) आदि को हल्की चोट पहुंची है। गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज ज़िला अस्पताल में चल रहा है। जबकि मामूली रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

घटना की लिखित सूचना देने गये पीड़ित पक्ष के बृजनरेश, अजय, संदीप, कुंदन, विजय समेत पांच लोगों को पुलिस ने थाने में बैठा लिया है। जबकि निवर्तमान प्रधान के समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया है। इसके चलते गांव में तनाव का माहौल है।

Tags

Next Story