- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बस कंडक्टर पर हमला करने वाले लारैब का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया, कट्टर पंथी मौलवी के देखता था वीडियो
लारैब का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया
प्रयागराज। प्रयागराज में पिछले दिनों बीटेक के एक छात्र ने बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला किया था। उइसके बाद उसनेएक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह 'अल्लाह हम जिएंगे तुम्हारे लिए, मरेंगे तुम्हारे लिए', अल्लाह हु अकबर जैसे नारा लगाते हुए नजर आया था। इस मामले की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को अहम जानकारी मिली है।
आरोपी ने बताया कि वह पाकिस्तान के रिजवी नामक मौलाना की तकरीरें ज्यादा सुनता था। जिस कारण वह धर्म के लिए कुछ भी कर गुजरने की चाहत रखता है। अब तक छानबीन से साफ हुआ है कि आरोपित बीटेक छात्र लारैब हाशमी का हमला ‘लोन वुल्फ अटैक’ था।सुरक्षा एजेंसी आरोपी के परिजन और दोस्तों से लगातार पूछताछ कर रही है। जिसमें खुलासा हुआ कि आरोपी छात्र लारेब अपने मोबाइल में पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी की तकरीरें सुनता था। यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री से इसका खुलासा हुआ। लारेब हाशमी ने बताया कि वह पाकिस्तानी मौलाना खादिम हुसैन रिजवी से प्रभावित है। मौलाना तहरीक-ए-लब्बेक का संस्थापक है। उसी के वीडियो देखकर लारेब कट्टरता की ओर मुड़ा।
हमले के बाद वीडियो जारी किया -
बता दें कि शुक्रवार सुबह कॉलेज जाते समय आरोपी लारेब ने बस कंडक्टर पर हरिकेश पर चापड़ से हमला कर दिया था। बचाव करने पर साथी कंडक्टर नंदन यादव को भी मारकर घायल कर दिया था।इसके बाद उसने कटटरपंथी वीडियो भी जारी किया था। जिसमें उसने कंडक्टर को मारने की बात कही। साथ ही दूसरे धर्म के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए अपने धर्म के लोगों को भी उकसाया था।कोर्ट ने अभियुक्त को 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा मंजूर की है, मगर घायल होने के कारण लारैब अस्पताल में भर्ती है।
क्या है लोन वुल्फ हमला -
लोन वुल्फ हमला ऐसा हमला है, जिसमें एक अकेला व्यक्ति ही पूरे हमले को अंजाम देता है ,इस हमले में आतंकी रोजाना उपयोग में लाई जानी वाली चीजों का प्रयोग करता है। हमले का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना होता है। इस अटैक में छोटे हथियार चाकू, चापड़ जैसे अन्य का उपयोग किया जाता है।