पीलीभीत के शानदार चूका Beach को देख भूल जाएंगे गोवा, समुद्र के किनारे से कम नहीं है यहां का नजारा

पीलीभीत/वेबडेस्क। यदि आपके सामने कोई बीच का नाम ले तो सबसे पहले ध्यान में गोवा, गोकर्ण, दादर नगर, मुंबई जैसी जगहों के बीच दिमाग में आते है। लेकिन अगर आपसे कोई कहे की समुद्र किनारे वाले दक्षिण भारत के बीचों से कही ज्यादा खूबसूरत बीच उत्तर प्रदेश में है। ये बात सुनकर जाहिर तौर पर आप कहेंगे, क्यों मजाक करते है साहब उत्तर प्रदेश में जब समुद्र ही नहीं तो बीच कहाँ से होगा। इसलिए आज हम आपको उप्र के पीलीभीत जिले में शारदा नहर और शारदा सागर बांध के बीचों-बीच स्थित चूका बीच की जानकारी देने जा रहे है, जोकि दक्षिण भारत के किसी भी बीच से कई गुना ज्यादा खूबसूरत है।
पीलीभीत स्टेशन से 65 किमी दूर स्थित चूका बीच के नाम से मशहूर इस जगह का नजारा समंदर के किनारे से कम नहीं दिखता है। यहां आप समुद्र जैसी रेत के साथ घने पेड़-पौधे और ट्री हाउस में रहने का मजा ले सकते हैं।नेपाल से आने वाली शारदा नहर के किनारे 17 किमी लंबा और ढाई किलोमीटर चौड़ा पर्यटन स्थल चूका बीच के नाम से प्रसिद्ध है।यहाँ ल के आस-पास रेत के मैदान आपको गोवा की याद दिला सकते हैं। यहाँ का मौसम और प्राकृतिक सुंदरता बेहद हसीन लगती है। ये जगह बाघ अभयारण्य से भी घिरी हुई है, जिसकी वजह से यहां आपको गीदड़, लोमड़ी और बड़ी बिल्ली देखने को मिल जाएंगी। उप्र सरकार के पर्यटन को बढ़ावा देने के बाद ये जगह हाल ही में बेहद खूबसूरत पर्यटन के रूप में उभरी है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व-
यहां आने के बाद आप चूका बीच के साथ पीलीभीत टायगर रिजर्व भी घूम सकते है। टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करते हुए आप नेहरू पार्क, ट्री हट और वॉटर हट जैसी कई अनोखी जगह भी देख सकते है।
चूका बीच घूमने का सही समय -
बारिश के मौसम में यहां काफी पानी भर जाता है, ऐसे में यहां हर साल नवंबर से जनवरी के महीनों के बीच सबसे अच्छा समय होता है। इन दिनों आप यहां परिवार के साथ वैकेशन मनाने जा सकते है।
कैसे पहुंचे -
ट्रेन से - यदि आप ट्रेन से यहां पहुंचते है तो शहर के रेलवे स्टेशन पर उतर सकते हैं। रेलवे स्टेशन से चूका बीच महज 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जहां से आप टैक्सी के माध्यम से यहां पहुंच सकते है।
सड़क मार्ग से - इसके अलावा आप बस से भी पीलीभीत पहुंच सकते हैं। यहाँ से कार एवं टैक्सी के माध्यम से चूका पहुंच सकते है।
हवाई मार्ग से - हवाई मार्ग से यहाँ पहुंचने के लिए सबसे नजदीक नईदिल्ली एयरपोर्ट पर आपको लैंड करना पड़ेगा। जोकि पीलीभीत से 8 किमी दूर है।
