जिस ऑपरेशन के साथ मां गंगा का नाम जुड़ा वह कामयाब होगा, हजारों छात्र लौटे : प्रधानमंत्री

X
By - स्वदेश डेस्क |4 March 2022 9:36 AM
Reading Time: प्रधानमंत्री ने मिर्जापुर में की जनसभा
मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और विद्यार्थियों को सुरक्षित स्वदेश लाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। ऑपरेशन गंगा के तहत हजारों विद्यार्थियों को स्वदेश लाया गया है। लगातार कई उड़ानों से उन्हें सुरक्षित स्वदेश लाया जा रहा है।
मिर्जापुर में की जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस ऑपरेशन के साथ मां गंगा का नाम जुड़ा है, उसके कामयाब होने में कोई आशंका नहीं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में संकट के दौरान केंद्र सरकार ने ऑपरेशन दैवी शक्ति के तहत हजारों नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने का काम किया।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सातवें और अंतिम चरण के लिए सात मार्च को मतदान होना है।
Next Story