- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
पीएम मोदी का 27 अक्टूबर को सद्गुुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुण्ड आने का कार्यक्रम तय
चित्रकूट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 अक्टूबर को सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुण्ड म0प्र0 आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। पीएम मोदी का हाईटेक विमान दिल्ली एयरपोर्ट से खजुराहो एयरपोर्ट 11.45 पर पहुंचेगा उसके बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से 13.35 पर डीआरआई हेलीपैड चित्रकूट म0प्र0 पर आगमन होगा जहां मोदी श्री सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट के रघुवीर मंदिर में दर्शन पूजन कर ट्रस्ट के संस्थापक स्व0 अरविन्द भाई मफतलाल के जन्मशताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शिरकत कर सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद तुलसीपीठ कांच मंदिर में दर्शन और पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी से मिलने के बाद 16.15 बजे डीआरआई हेलीपैड चित्रकूट म0प्र0 से बाया खजुराहो एयरपोर्ट दिल्ली के लिये प्रस्थान कर जायेंगे।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में दिल्ली से विशेष सुरक्षा वाली एसपीजी टीम विद्याधाम जानकीकुण्ड में बने तीन हेलीपैड का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के विशेष विमान के उतरने वाले हेलीपैड स्थल में बदलाव के निर्देश दिये हैं । इसके अलावा टीम ने हेलीपैड स्थल के पास बने सद्गुरू सभागार का भी निरीक्षण किया यहां प्रधानमंत्री नाश्ता करने के बाद अस्पताल का लोकार्पण करने जायेगें जिस रास्ते से प्रधानमंत्री को अस्पताल तक जाना है वहां तक जाने के लिये नई सड़क का निर्माण करा दिया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर जानकीकुण्ड में बेहद सर्तकता बरती जा रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिये 12 सदस्यों की विशेष टीम ने केन्द्रीय पुलिस बल के साथ डेरा डाल दिया है। प्रधानमंत्री के विमान में लिये 5 हेलीपैड बनायें गये हैं तीन विद्याधाम परिसर में एवं दो आरोग्यधाम में हेलीपैड बन चुके हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिये एसपीजी व केन्द्रीय पुलिस बल के अधिकारियों ने सतना डीएम अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता व जानकीकुण्ड अस्पताल के निदेशक डा0 वीके जैन, श्रीमती ऊषा जैन, जेआरएचयू राज्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 शिशिर पाण्डेय आदि के साथ अस्पताल सभागार में 3 घंटे तक बैठक की इसके में कार्यक्रम के आने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली। निर्देश दिये कि जानकीकुण्ड से तुलसीपीठ तक मार्ग के दोनों ओर की दुकानें बन्द रहेंगी छतों पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री चित्रकूट आगमन पर तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य से तुलसी पीठ जाकर मुलाकात करेंगे और रामभद्राचार्य जी की लिखित कई पुस्तकों का विमोचन करेंगे और इसके अलावा कई मुद्दों पर वार्ता करेंगे। प्रधानमंत्री का स्वागत करने के म0प्र0 के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी आयेंगे। उनके लिये आरोग्यधाम में दो हेलीपैड बनाये गये हैं। हालांकि कार्यक्रम गैरराजनैतिक है लेकिन नियमत: जिस राज्य में प्रधानमंत्री का जाना होता है वहां के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री का स्वागत करना होता है।