- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बेचने से पहले गांजे के साथ शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे
ललितपुर। जनपद में शासन के निर्देश के अनुसार पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अपराध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सदर कोतबाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने सूखे गांजे के साथ एक गंज विक्रेता को उस समय गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जब वह उक्त गंज किसी को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से गांजा बरामद कर मामला पंजीकृत करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के दिशा निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकार सदर अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में चेकिंग और गस्त अभियान के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान जब सदर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक अंकित कौशिक क्षेत्र के जमुनापुरम कालौनी के पास मौजूद थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि वहां पर शंकर पुत्र जमुना प्रसाद गांजे के साथ खड़ा हुआ है, जो किसी को भेज बेचने की फिराक में है। सदर कोतवाली पुलिस ने जब चिन्हित स्थान पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया, तो वहां से गांजा विक्रेता को अबैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया । तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अबैध सूखा गांजा मादक पदार्थ बरामद हुआ । जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ 8/20 एनडीपीसी एक्ट में मामला पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है।