शहर का डाइवर्ट हुआ रूट, बंद रहेंगी दुकान नहीं चलेंगे प्रतिबंधित मार्ग पर वाहन

शहर का डाइवर्ट हुआ रूट, बंद रहेंगी दुकान नहीं चलेंगे प्रतिबंधित मार्ग पर वाहन
X
पांच क्रेन मशीन व यातायात सिपाहियों के साथ पुलिस बल रहेगा मौजूद

बांदा। बांदा शहर के मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियों की रवानगी 22 फरवरी को होना है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि तिंदवारी रोड गल्ला मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना होने के कारण स्थानीय गल्ला मंडी से छोटे बाईपास से कालू कुआं चौराहे से बाबूलाल चौराहे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी। तिंदवारी बाईपास से कालूकुआं चौराहे, बाबूलाल चौराहा-अतर्रा चुंगी मार्ग पर कोई भी ई रिक्शा, ऑटो टेंपो नहीं चलेगी।

तिंदवारी बाईपास से बाबूलाल चौराहे तक सड़क के किनारे कोई भी वाहन खड़ा नहीं रहेगा। कोई भी भारी वाहन पोलिंग पार्टियां रवाना होने तक शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। पांच प्राइवेट क्रेन व एक सरकारी क्रेन यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए प्रमुख मार्ग पर सक्रिय रहेगी। शहर के कालूकुआं चौकी पर पीए सिस्टम से यातायात व्यवस्था के लिए अनाउंसमेंट होता रहेगा। मंडी गेट पर तथा अन्य दो स्थानों पर लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट होता रहेगा। तिंदवारी पैलानी, जसपुरा, कोतवाली देहात की ओर से जाने वाली पोलिंग पार्टियों के वाहन मंडी से निकलकर तिंदवारी बाईपास से होकर जाएंगे।

बबेरू-बिसंडा-मर्का-कमासिन की तरफ जाने वाली पोलिंग पार्टियों के वाहन तिंदवारी बाईपास छोटा बाईपास से होकर जाएंगे। अतर्रा-नरैनी-बदौसा-गिरवां-कालिंजर-फतेहगंज और बांदा शहर की पोलिंग पार्टियों के वाहन कालूकुआं चौराहे से बाबूलाल चौराहा होते हुए अतर्रा चुंगी होकर जाएंगे। अतर्रा चुंगी की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन कालूकुआं चौराहा, पीलीकोठी ओवरब्रिज से सीधे रेलवे स्टेशन होकर चिल्ला चौराहा से जाएंगे। बिसंडा तथा बबेरू की ओर से शहर में आने वाले चार पहिया वाहन कालूकुआं चौराहा, आरटीओ तिराहा से तिंदवारी बाईपास होते हुए मवई बाइपास से महाराणा प्रताप चौराहा होकर शमह में प्रवेश पाएंगे। अतर्रा चुंगी तिराहा से शहर के अंदर आने वाले चार पहिया वाहन बाबूलाल चौराहा जाकर खूंटी तिराहा से बाएं मुड़कर जिला पंचायत के सामने से जामा मस्जिद के सामने से छावनी चौराहा, पीलीकोठी, बाकरगंज होकर रेलवे स्टेशन रोड ओवरब्रिज से होकर जाएंगे। सभी पोलिंग पार्टियां 23 फरवरी की शाम को ईवीएम जमा करने का प्रयोग इसी मार्ग से करेंगे।

Tags

Next Story