देवरिया: पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु मतदान पार्टियां 25 अप्रैल को होंगी रवाना

देवरिया: पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने हेतु मतदान पार्टियां 25 अप्रैल को होंगी रवाना
X
पंचायत चुनाव के तहत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान कार्यो को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मतदान पार्टियां विकास खंडो के निर्धारित स्थल से अपने तैनाती स्थल के लिये रवाना होगी।

देवरिया (संदीप मणि त्रिपाठी): जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान कार्यो को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए मतदान पार्टियां विकास खंडो के निर्धारित स्थल से अपने तैनाती स्थल के लिये रवाना होगी। इसके लिए मतदान कार्मिकों को प्रत्येक दशा में 25 अप्रैल को प्रातः 6.30 बजे निर्धारित स्थलो पर पहुंचना अनिवार्य होगा। किसी भी दशा में कोई मतदान कर्मी अनुपस्थित नही होना चाहिये और कोई मतदान ड्यूटी करने में हिला हवाली का रवैया न अपनाये, अन्यथा कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने उक्त आशय के निर्देश देते हुए विकास खंडों से मतदान पार्टियों की रवानगी एवं मतपेटिकाओं को जमा किये जाने के निर्धारित स्थलो के विवरण में बताया कि देसही देवरिया की मतदान पार्टी श्री जुगुल किशोर खेतान ब्रह्मदेव तिवारी शिक्षा एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय पकडी बीर भद्र से रवाना होगी तथा मतदान पश्चात इसी स्थल पर बने स्ट्रान्ग रुम में जमा व मतगणना भी यही होगा। भाटपाररानी की मतदान पार्टी रवानगी एवं मतपेटिका जमा व मतगणना सेन्ट जेवियर्स स्कूल बरईपार भाटपाररानी, सदर विकास खंड की महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया कोे रवानगी एवं मतगणना केन्द्र बनाया गया है।

सलेमपुर में रवानगी व मतगणना केन्द्र बापू इंटरमीडिएट कालेज सलेमपुर, भागलपुर में बीजीएम इंटर कालेज भागलपुर, बरहज में बाबा राघवदास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज को बनाया गया है। बनकटा विकास खंड की रवानगी विकास खंड मुख्यालय से तथा मतपेटिकाये जमा व मतगणना हेतु ललिता कालेज आफ एजुकेशन अहिरौली बघेल बनकटा से होगी।

लार विकास खंड की मतदान पार्टी व मतगणना स्थल स्वामी देवानंद इंटर कालेज मठलार, बैतालपुर की रवानगी व मतगणना कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी औराचैरी देवरिया निर्धारित किया गया है। गौरी बाजार के लिये भगवान दत्त महिला महाविद्यालय ककवल गौरी बाजार, भलुअनी के लिए अभयनंदन शिक्षण संस्थान शिवधरिया भलुअनी, रुद्रपुर के लिये सतासी इंटर कालेज रुद्रपुर, पथरेदवा के लिये महाराणा प्रताप इंटर कालेज पूर्वी पट्टी, रामपुरकारखाना के लिये अशोक इंटर कालेज रामपुर कारखाना, भटनी के लिये सुबाष इंटर कालेज भटनी एवं तरकुलवां विकास खंड की मतदान पार्टी की रवानगी एवं मतगणना स्थल शहीद रामचन्द्र इंटरमीडिएट कालेज बसंन्तपुर धुसी बनाया गया है। इस निर्धारित स्थलो से मतदान पार्टियां रवाना होगी एवं मतपेटिया स्ट्रान्ग रुम में जमा होगी। मतगणना निर्धारित तिथि 2 मई को निर्धारित स्थलो पर की जायेगी।

जिलाधिकारी ने सभी मतदान कार्मिकों एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को 25 अप्रैल को अपने निर्धाति स्थलो पर विकास खंडवार पुहॅचने के निर्देश दिए है। उन्होने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों को रवानगी स्थल से मतदान पार्टियों को रवाना किये जाने का दायित्व पूरी तत्परता से निर्वहन किये जाने का निर्देश दिया है।

Tags

Next Story