- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
प्रयागराज: PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर हजारों युवाओं ने किया प्रदर्शन
PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराने की मांग को लेकर हजारों युवाओं ने किया प्रदर्शन
UPPCS RO ARO Exam : उत्तरप्रदेश। प्रयागराज में आज, सोमवार को हजारों युवा इकट्ठा हो गए। वे पुलिस के डंडे खाकर भी लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। इनकी मांग है कि, PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन कराई जाए। अभ्यर्थियों को शक है कि 2 दिन में 2 तरह का पेपर होने से गड़बड़ी हो सकती है।
उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग ने PCS और RO/ARO परीक्षा दो दिन और दो शिफ्ट में कराए जाने का निर्णय लिया था। कई अभ्यर्थियों ने यूपीपीएससी के इस फैसले का विरोध किया। 11 नवंबर को प्रयागराज ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश में भी कई अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे हैं।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज में प्रदर्शन के चलते स्थिति गंभीर हो गई है। यहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, जब तक आयोग उनकी मांग मान नहीं लेता तब तक लगातार प्रदर्शन किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन से जुड़े वीडियो और फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा कि, Uppcs और RO ARO परीक्षा एक shift में कराने की मांग को लेकर मुखर्जीनगर से प्रयागराज तक बच्चे धरना प्रदर्शन लगातार लेकिन सरकार कब इनका दर्द समझेगी कब इनको न्याय मिलेगा।
बता दें कि, एक ही दिन परीक्षा कराए जाने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन किया था। अखिलेश यादव का कहना था कि, अभ्यर्थियों की जो भी वाजिब मांग है सपा उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है।