- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बहेरी में नवेली बुंदेली का आयोजित हुआ कार्यक्रम
बांदा। महुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत बहेरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व महिला सशक्तिकरण व नवेली बुंदेली के तहत कार्यक्रम विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान अमर सिंह, सचिव वीरेंद्र दिवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी महुआ, बहेरी के प्रभारी व क्षेत्र के समस्त व विद्यालयो के सम्मानित शिक्षक व शिक्षकायें उपस्थित रही। विद्यालय की बालिकाओं ने भ्रूणहत्या पर नाटक प्रस्तुत करते हुए समाज को संदेश दिया। सचिव वीरेंद्र दिवेदी ने कहा कि जिस घर में महिलाओ का सम्मान होता है उस घर में लक्ष्मी जी का वास होता है।
महिलाऐं हमारी माता, बहन, बेटी होती हैं। महिलाएं ही हमारी पहली गुरु होती हैं। हम अपनी मां से ही सब सीखते हैं कि यह हमारे पिता है। यह हमारे दादा जी व दादी जी है। सभी रिश्तो का व संबंधो का ज्ञान हमारी माता ही कराती है। हम आप उसी बेटी को पेट में हत्या कर देते हैं जो बहुत ही बड़ा अपराध है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद विद्यालय की अव्वल बच्चियों को सम्मानित किया गया।