- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
रायबरेली: गांव में वैक्सिनेशन को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, टीका लगवाने से किया इनकार
रायबरेली: खीरो थाना क्षेत्र के सेहरामऊ गांव में गुरुवार को उस हड़कम्प मच गया जब कोरोना का टीकाकरण करने पहुंची टीम से स्थानीय लोगो ने टीका लगवाने से इनकार कर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद टीम ने इसकी सूचना सीएचसी खीरों में दिया। जहां से पहले खंड विकास अधिकारी खीरों तथा नही मानने पर एसडीएम लालगंज व सीओ लालगंज को अवगत कराया गया। अधिकारियों के समझाने के बाद में 10 लोगो का टीकाकरण किया गया। इस दौरान कुछ लोग घरों के अंदर छिप गए। जबकि कुछ लोग गांव से बाहर जाकर छिप गए।
सीएचसी खीरों के प्रभारी डॉ भावेश सिंह ने बताया कि एएनएम अनामिका साहू , आंगनबाड़ी रूपरानी व आशा बहु फूलमती की टीम गुरुवार को सेहरामऊ गांव में कोरोना का टीकाकरण करने गयी थी, जहां गांव की महिलाओ ने इसका विरोध किया तथा कहा कि आप लोग अपना दूसरा टीका लगाते हो तथा हम लोगो को दूसरा टीका लगाते हो।
सूचना के बाद डॉ भावेश सिंह ने इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी खीरों केके सिंह को दिया। जहां से खंड विकास अधिकारी केके सिंह , एडीओ पंचायत विनय निर्मल व ग्राम विकास अधिकारी सतीश चंद्र गांव पहुंचकर लोगो को समझाने का प्रयास किया। लेकिन मामला सुलझता हुआ न देखकर घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी लालगंज को दिया । जहां से उप जिलाधिकारी लालगंज विनय मिश्रा , क्षेत्राधिकारी लालगंज अंजनी चतुर्वेदी व प्रभारी निरीक्षक खीरों बृजमोहन के साथ पुलिस बल गांव पहुंच गया। इस दौरान कुछ लोग घरों में छिप गए तो कुछ लोग घरों से निकल कर खेतो में चले गए । मौके पर मौजूद लोगों को समझाबुझाकर पहले कांस्टेबल बीरेंद्र सिंह को तथा उसके बाद 10 लोगो का टीकाकरण किया गया।