- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
सुलतानपुर: ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कादीपुर के विधायक राजेश गौतम ने दिए 25 लाख
सुलतानपुर (ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह'रवि'): सुलतानपुर जिले में भी अब आक्सीजन प्लांट लगेगा। जिले में एक साथ दो आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी चल रही है। कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने कोरोना संक्रमण काल में आक्सीजन की कमी को देखते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में तत्काल आक्सीजन प्लांट की स्थापना हेतु परियोजना निदेशक को पत्र दिया है।
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स को संबोधित पत्र में विधायक राजेश गौतम ने कहा है कि आक्सीजन आपूर्ति हेतु अतिशीघ्र आक्सीजन प्लांट लगाया जाना सुनिश्चित करें।उनकी विधायक निधि से 45 एलपीएम क्षमता वाला माडल नम्बर एम ओएसएस 450 का यह प्लांट लगाया जायेगा जिसकी कीमत 24 लाख पचपन हजार रुपए है।
यह प्लांट घोड़ू इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर के परिसर में स्थापित किया जाएगा। विधायक राजेश गौतम ने कहा है कि आम जनता की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए एक सप्ताह के भीतर प्लांट लग जायेगा।
दूसरी ओर प्रशासन अमहट के ट्रामा सेंटर परिसर में भी आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी में है। पचीस लाख की लागत से तैयार होने वाला यह प्लांट तमिलनाडु की कंपनी लगायेगी। यूपीडा जीआईआरएल की सहयोगी इकाई ने इसे मंजूरी दी है। कोविड 19 के एल टू हास्पिटल में भर्ती गंभीर मरीजों को इससे काफी मदद मिलेगी।