- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ ने करतल केंद्र का किया निरीक्षण
बांदा। पीसीएफ धान खरीद केंद्र करतल में केंद्र प्रभारी द्वारा सांठगांठ कर किसानों का धान न खरीदन,े व्यापारियों का धान खरीदे जाने की शिकायत पर क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएफ ने बीते दिवस सायंकाल मौके पर जाकर केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई। साथ ही व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
करतल क्षेत्र के किसान आनन्द कुमार, भवानीदीन पटेल, प्रेम कुमार, रामलखन, रामपुर, नत्थूलाल, देवेंद्र पटेल आदि ने उपजिलाधिकारी को शिकायत कर बताया था कि धान की तौल नहीं हो रही है। धान खरीद करने में बोरो की कमी बताकर किसानों का धान नही लिया जा रहा है जबकि चुपचाप व्यापारियों का धान खरीदा रहा है। किसानों का यह भी आरोप है मंडी अध्यक्ष से पूछने के बाद ही धान की खरीदरी होती है। पीसीएफ केंद्र प्रभारी अरुनोदय कुमार द्वारा किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। 20 दिनों से किसान अपने वाहनों में धान लिए हुए खुले आसमान में पड़ा हुआ है। उक्त मामले को संज्ञान में लेकर पीसीएफ़ क्षेत्रीय प्रबंधक पुष्पेंद्र कुशवाहा ने पीसीएफ केंद्र करतल पहुंचकर निरीक्षण किया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया की सभी किसानों की उपस्थिति दर्ज है। एक महिला चंदा जिसका अंगूठा नहीं लग रहा था सुबह से परेशान थी उसको अंगूठा को सैनिटाइज कर लगवाया गया। देर रात तक 15 टोकन में 547 कुंटल की तौल होनी थी जिसमें 12 किसानों का 509 क्विंटल की तौल हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के किसानों ने कई खरीद केंद्रों में धांधली की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की है। जिसकी जांचकर रिपोर्ट भेजी जा रही है।