- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
सहकार भारती की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रारम्भ
बांदा/ चित्रकूट। उद्यमिता विद्यापीठ के विवेकानंद सभागार में शनिवार को सहकार भारती उत्तर प्रदेश का दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रारम्भ हुई। जिसका शुभारंभ कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत मदनगोपालदास ने दीपप्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम प्रारंभ होने के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया जिसमें मुख्य अतिथि एंव आये हुए सहकार भारती के सभी सदस्यों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत मदन गोपाल दास महाराज ने कहा कि चित्रकूट में जो भी संकल्प लिया जाता है वह हमेशा सिद्ध होता है भगवान राम ने भी चित्रकूट में संकल्प लिया था और भगवान की कृपा सहकार भारती पर हमेशा बनी रहे। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में आने का सौभाग्य मिला है सहकार भारती हमारे देश की वृद्धि समृद्धि के लिए सनातन काल से कार्य कर रही है। सरकार भारती को लेकर उन्होंने कहा कि इसके विषय में हमारे ऋषि मुनियों ने भी दर्शन दिया है ।
उन्होंने कहा कि संघर्ष से हमेशा सफलता मिलती है और संगठन का काम है सभी को जोड़ना और सभी को जोड़कर राष्ट्र को कैसे समृद्ध कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि सहकार भारती के लोग अपने देश और समाज के लिए चिंतन मनन कर रहे हैं। कहा कि धार्मिक नगरी चित्रकूट से यही संदेश जाए कि हमारी सारी गतिविधियां सनातन और राष्ट्र के लिए समर्पित रहे। संगठन के राष्ट्रीय मंत्री सुनील गुप्ता ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है की पावन नगरी चित्रकूट में आने का मौका मिला यहां सभी को देखकर मन भी प्रफुल्लित हो गया है। उत्तर प्रदेश के सहकार भारती के कार्यकर्ताओं में उत्साह विद्यमान है हम कार्यकर्ता राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए और गैर सरकारी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता हैं सहकार भारतीय देश की वृद्धि समृद्धि के लिए कार्य करने वाला ऐसा संगठन है जिस तरह का कार्य दूसरा कोई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा मोदी जी को संस्कार मिले उससे वह विश्व में डंका बजाए हुए हैं। सहकारिता का विषय कृषि मंत्रालय के अंतर्गत आने से सुधार नहीं हो पता था इसलिए सरकार ने सहकारिता मंत्रालय बनाया और अमित शाह को इसका जिम्मा दिया गया है। अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता के विस्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार भारती का कार्य 28 राज्यों के 600 जिलों में चल रहा है। उन्होंने सरकार भारती का उद्देश्य बैंकिंग एफपीओ स्वयं सहायता समूह सम्मेलन सहकारिता से जुड़े सभी प्रकल्पों और प्रकोष्ठों के माध्यम से देश को समृद्ध बनाना है। इसके बाद प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने प्रथम सत्र में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है उन्होंने कहा कि सहकार भारती के सभी साथी जिस तरीके से संघर्ष करके चित्रकूट पहुंचे हैं वह बेहद उत्साह जनक है और वह सभी का हृदय से धन्यवाद करते हैं। इस दौरान सहकार भारती उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है कार्यक्रम में नगर पालिका कर्वी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गुप्ता सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन प्रमुख डा0 अरुण कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष गजेंद्र अवस्थी अजय राय हिरेंद्र कुमार मिश्रा अरूण कुमार सिंह आसिफ जमाल प्रदेश मंत्री अरविंद दुबे महेंद्र सोनी प्रदेश संपर्क प्रमुख अशोक कुमार शुक्ला प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह चित्रकूट विभाग के संयोजक प्रेम सागर दीक्षित सह संयोजक सारंगधर मिश्रा चित्रकूट जिला श्रवण कुमार त्रिपाठी परमहंस महामंत्री कुलदीप सिंह जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश कुमार द्विवेदी कार्यकर्ता लवकुश सिंह रामसागर चतुर्वेदी सुनील कुमार द्विवेदी बृजेश सिंह प्रवीण भार्गव आदि मौजूद रहे।