- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
स्मृति ईरानी के चुनावी कमांडर की जनसंवाद विकास यात्रा
अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार बनाई गई है। जिससे समर्थकों में खुशी की लहर है। भाजपा की पहली सूची में स्मृति ईरानी का नाम आने के बाद चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। जबकि बाकी दलों का अभी अता-पता नहीं है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपर सचिव विजय गुप्ता चुनावी जीत के चाणक्य माने जाते हैं।
गुप्ता सोमवार से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। इनकी जनसंवाद विकास यात्रा तिलोई विधानसभा से शुरू होगी। चुनाव प्रचार के पहले दिन मोहना,रमई,अलाइपुर,कमई,गडेहरी,टोमरपुर,करनगांव, आजादपुर,खरकपुर, टिकरी और पंहौना में विकास जनसंवाद करेंगे। अपर सचिव हर दिन 13 से 15 जनसंवाद चौपाल करेंगे।इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सहायक निजी सचिव नरेश शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि अमेठी सांसद पांच साल से गांव गांव जाकर सीधे जनता से संवाद करती है। जिससे अमेठी की जनता को घर पर ही समास्याओं का निस्तारण हो जाता है।
जबकि पहले के सांसद चुनाव बाद अगले चुनाव में आते थे। इसी लिए अमेठी से चुनाव हार कर दिल्ली लौट गए हैं। अमेठी की जनता अपने सांसद से संवाद और विकास चाहती है। स्मृति ईरानी विकास के रथ पर सवार होकर गांव गांव जाती है। उधर भाजपा के जिला महामंत्री और अमेठी विधानसभा के संयोजक सुधांशु शुक्ल ने बताया कि रविवार को अमेठी डाक-बंगले में कोर कमेटी की बैठक की गई। इसमें संजय गिरी आदि मौजूद थे।