- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा स्मृति ईरानी का आवास, अमेठी और गौरीगंज को दो और बाईपास की सौगात
अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का निजी आवास दो फोरलेन से जुड़ेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 128 रायबरेली सुल्तानपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग 931 गौरीगंज प्रतापगढ़ को आपस में जोड़ने के लिए बाईपास का निर्माण होगा। गौरीगंज के बाईपास का निर्माण स्मृति ईरानी के आवास के सामने से होगा। जिससे केंद्रीय मंत्री का आवास दो फोरलेन से जुड़ेगा। इसके लिए 1047.60 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं।
लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अमेठी और गौरीगंज में दो अतिरिक्त बाईपास का निर्माण होने जा रहा हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग रायबरेली सुल्तानपुर और राष्ट्रीय राजमार्ग गौरीगंज प्रतापगढ़ को जोड़ने वाले बाईपास की लंबाई 2.590 किमी है। इसकी लागत 1047.60 लाख रुपए है। सड़क निर्माण योजना को आगे बढ़ाने के लिए 25 फीसदी धन का आवंटन हो चुका है। जिससे अगली प्रक्रिया शुरू हो गई है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बाईपास का निर्माण केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आवास के सामने से साइंस कालेज और गंगाधर पाठक से आगे बढ़ेगा। बाईपास में आने वाली जमीन का मुआवजा किसानों को मिलेगा। इसका लेखा-जोखा शुरू हो चुका है।
शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बाईपास के अलावा भीमी बरतला पिच मार्ग से तिहैतन 133.30 लाख में 1.9 किमी, अमेठी विशेषरगंज मार्ग से धानापुर संपर्क मार्ग 2.39 लाख से 3.06 किमी, टीकरमाफी बलीपुर जामो रोड़ 153.73 लाख से 2.250 किमी,कडेर गांव 226.1 लाख से 3 किमी और कडेर गांव सीसी रोड 81.11 लाख से एक किलोमीटर निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि ढाई सौ की आबादी वाले अमेठी जनपद के सभी गांव पक्की सड़क से जुड़ चुके हैं।