गांजा बेचने दिल्ली जा रहे तस्करों को झांसी रेलवे स्टेशन पर किया गिरफ्तार

झांसी। बिलासपुर से दिल्ली गांजा बेचने जा रहे दो तस्करों को झांसी जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है। जिनके पास से एक लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत कार्यवाही की। झांसी जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रही थी। तभी उनकी एक संदिग्ध युवक पर नजर पड़ी।

पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 किलो 172 ग्राम गांजा बरामद हुआ। युवक को पकड़कर थाने लाया गया। जहां पूछताछ में युवक ने अपना नाम विकास कुमार निवासी ग्राम लठाने थाना जमुई जिला बिहार बताया। पकड़े गए युवक ने बताया कि उक्त गांजा बिलासपुर से लेकर आए हैं और दिल्ली बेचने के लिए जा रहा था। पकड़े गए युवक के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की।

शराब तस्करों को जीआरपी ने किया गिरफ्तार, 82 बोतलें बरामद

झांसी। इससे पहले वह शराब तस्कर अपने मकसद में कामयाब होते उन्हें झांसी जीआरपी ने पकड़ने में सफलता हासिल कर ली। पकड़े गए तस्करों के पास से 82 बोतलें शराब की बरामद हुईं हंै। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ जीआरपी ने कार्यवाही शुरु कर दी।

झांसी जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से गश्त करते हुए चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें रेलवे स्टेशन पर दो संदिग्ध युवक नजर आए। शक होने पर जब उनके सामान की तलाशी ली गई तो उनके पास से अंग्रेजी शराब की 82 बोतले बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 48 हजार 700 रुपए बताई जा रही है। उक्त शराब हरियाणा निर्मित थी। पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना नाम कमलेश कुमार निवासी बिजौली थाना प्रेमनगर झांसी और कमल सिंह राजपूत निवासी ग्राम सोनागिरि दतिया बताया। दोनों का कहना है कि उक्त शराब फरीदाबाद हरियाणा से लेकर आए थे। पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ सम्बधित थाने के तहत कार्यवाही की।

Next Story