सपेरों ने चंबल एक्सप्रेस के जनरल कोच में छोड़ दिए चार सांप

सपेरों ने चंबल एक्सप्रेस के जनरल कोच में छोड़ दिए चार सांप
X
गाड़ी में चीख-पुकार

झांसी। हावड़ा से ग्वालियर जा रही चंबल एक्सप्रेस के यात्रियों से भरे जनरल कोच में सपेरों ने चार सांप छोड़ दिए। कोच के भीतर सांप को रेंगता देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कोच के अंदर यात्री अपनी जान बचाने को इधर से उधर भागने लगे। कुछ यात्रियों ने झांसी जीआरपी कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। जीआरपी भी प्लेटफार्म पर पहुंच गई लेकिन, उसके पहले आउटर पर संपेरे ट्रेन से उतरकर भाग निकले। जीआरपी संपेरों की तलाश कर रही है।

हावड़ा से ग्वालियर के लिए जा रही चंबल एक्सप्रेस (12175) के जनरल कोच में सवार यात्रियों ने बताया कि जैसे ही बांदा स्टेशन से ट्रेन आगे निकली उसमें चार संपेरे चढ़ गए। इन लोगों ने झोली से सांप को निकालकर पैसा मांगना शुरू कर दिया। कुछ यात्रियों ने पैसा दे दिया लेकिन, कुछ यात्रियों ने पैसा देने से इंकार कर दिया। इस बात पर संपेरों और यात्रियों के बीच बहस होने लगी।

पैसा न मिलने से गुस्से में आए सपेरों ने पटोली से निकालकर चार सांप कोच में ही छोड़ दिए। सांप को बाहर देखते ही यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगे। कोच में सवार महोबा निवासी युवक धीरज कुमार ने झांसी कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी। जैसे ही ट्रेन महोबा पहुंचने को हुई चारों सपेरों ने अपने सांप पकड़कर झोली में रख लिए और आउटर पर उतरकर भाग निकले। महोबा पहुंचने पर जीआरपी ने ट्रेन के जनरल कोच की चेकिंग की। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया जा सका।

Next Story