राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव गिरफ्तार, इस...मामले में हुई कार्रवाई

राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव गिरफ्तार, इस...मामले में हुई कार्रवाई
X
प्रतापगढ़ पुलिस ने गुलशन यादव को प्रयागराज स्थित आवास से सोमवार की देर शाम को हिरासत में ले लिया और रात में ही कुंडा लाकर पूछताछ की।

प्रतापगढ़। राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव को कुंडा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है।

राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके सपा के कार्यवाहक अध्यक्ष गुलशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते नगरीय निकाय चुनाव के दौरान सपा नेता गुलशन यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हुए थे। गुलशन यादव का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था जब 2022 उप्र विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा से राजा भैया को कड़ी चुनौती दी थी। इसके साथ ही नगर पंचायत चुनाव में कुंडा टाउन एरिया में अध्यक्ष पद पर राजा भैया के उम्मीदवार के खिलाफ सपा प्रत्याशी के तौर पर अपनी पत्नी सीमा यादव को भी चुनाव मैदान में उतारा था।

रिमांड पर पेश किया -

प्रतापगढ़ पुलिस ने गुलशन यादव को प्रयागराज स्थित आवास से सोमवार की देर शाम को हिरासत में ले लिया और रात में ही कुंडा लाकर पूछताछ की। मंगलवार को उसे लेकर पुलिस अदालत पहुंची और रिमांड के लिए पेश किया।

Tags

Next Story