विद्यालयों में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

विद्यालयों में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
X
बीएसए ने जलाया दीप नहीं पहुंचे मुख्य अतिथि

बांदा। शहर के स्पोर्ट स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष के न पहुंचने पर इंतजार के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद वालीबाल, बैडमिंटन, रिले रेस प्राथमिक 50 से चार सौ मीटर, 600 मीटर दौड़ व अन्य खेल प्रतियोगिताओ के प्रतिभागी उपस्थित हुए।

जिला खेलकूद प्रतियोगिता में बीएसए रामपाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन के बाद मार्च पास्ट की सलामी दी गई। इसके बाद खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। राष्ट्र भावना से प्रेरित एकांकी प्रस्तुत किया गया। लोक गीत, लोक नृत्य, समूह गान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया। 16 छात्र-छात्राओं का व्यायाम का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। द्वितीय सत्र में लंबी कूद, ऊंची कूद, जूडो, कबड्डी, खो-खो, 200 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

प्रतिभागी टीम के खिलाड़ी अपना नाश्ता व भोजन स्वयं लेकर पहुंचे। खेलकूद में विजेता खिलाड़ियों को रात्रि में भोजन व 14 दिसंबर को नाश्ता, लंच की व्यवस्था ब्लॉक के माध्यम से देने की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ा अधिकारी स्टेडियम आनंद बिहारी श्रीवास्तव, वित्त एवं लेखाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला व्यायम शिक्षिका अमिता कुशवाहा, स्काउट मास्टर सुघर सिंह, संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह राजपूत, अंबिका प्रसाद ओझा, किशन कुमार आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story