टीईटी परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर होगी कड़ी कार्यवाही : जिलाधिकारी

टीईटी परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग पर होगी कड़ी कार्यवाही : जिलाधिकारी
X
केन्द्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिए निर्देश

बांदा। 23 जनवरी को पुनः आयोजित होने वाली उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा (यू0पी0टी0ई0टी0), 2021 को सुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शान्तिपूर्णढंग से तथा पारदर्शितापूर्ण निष्पादन कराये जाने के लिए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। संबन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व के उपरान्त अभ्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नही दी जायेगी। तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यार्थियों के प्रवेश के समय प्रवेश द्वार पर अभ्यार्थियों की वीडियो रिकार्डिंग की जाए। उक्त के साथ ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सचलदल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्यवेक्षक दलों द्वारा परीक्षा केन्द्रो पर सघन निरीक्षण करते हुए सुनिश्चित कर लिया जाए कि परीक्षा केन्द्रों पर इस प्रकार की कोई सामाग्री उपलब्ध न हो जिससे कि परीक्षा की सुचिता प्रभावित होने की सम्भावना उत्पन्न हो सके तथा परीक्षा केन्द्र पर अभ्यार्थियों के साथ-साथ कक्ष निरीक्षक तथा अन्य किसी भी कर्मचारी को मोबाइल, नोटबुक या अन्य कोई यान्त्रिक एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नही है। पाये जाने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति नही है। जिलाधिकारी ने सम्पन्न बैठक में स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकों को शख्त हिदायत दी है कि परीक्षा नकल विहीन एवं सुचितापूर्णढंग से कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करे जिससे समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने यह भी निर्देशित किया कि पश्न पत्र को कोषागार से प्राप्त करते समय यह विशेष ध्यान दिया जाए कि प्रथम पाली की परीक्षा के समय प्रथम पाली का प्रश्न पत्र तथा द्वितीय पाली की परीक्षा के समय द्वितीय पाली का प्रश्न पत्र ही निकाला जाए। किसी भी दशा में प्रश्न पत्र खोले जाने के समय का वीडीयो रिकार्डिंग कराया जाना अनिवार्य है तथा इस आशय का प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे तथा लगाये गये स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी देख-रेख में परीक्षा को सुचितापूर्णढंग से सम्पन्न करायेंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जनपद के 18 केन्द्रो पर उपरोक्त परीक्षा आयोजित करायी जायेगी इसके लिए केन्द्र व्यवस्थापक भी नामित किये गये हैं। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे वर्किंग कन्डीशन में होने चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बुकलेट एवं जिओे उपरोक्त नामित अधिकारियों के द्वारा भली-भांति अध्ययन कर लिया जाए।

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कोरोना प्रोटोकाल का पूर्णतया अनुपालन कराया जाए। केन्द्र के बाहर हेल्प डेस्क भी बनायी जाए जिससे आने वाले अभ्यार्थियों की स्क्रीनिंग एवं टेस्ट किया जाए। उन्होंने ए0आर0एम0 रोडवेज को निर्देश दिये कि परीक्षा में आने वाले परीक्षार्थियों को रोडवेज में लाने एवं ले जाने की निश्शुल्क सुविधा प्रदान की जाए। किसी भी अभ्यर्थी से किसी भी तरह का वाहन शुल्क लिये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। समस्त प्रतिभागियों को यह निर्देशित किया जाए कि ऑनलाइन डाउनलोड किये गये प्रवेष पत्र की कुल पॉच से छः प्रतियां अपने पास सुरक्षित रखें तथा यात्रा के दौरान परिचालक द्वारा मांगे जाने पर एक प्रति स्वहस्ताक्षरित कर परिचालक को उपलब्ध करायें तथा अभ्यार्थी द्वारा परिचालक को जो प्रति उपलब्ध करायी जायेगी उस पर अप ट्रिप के लिए अप ट्रिप शब्द अंकित करते हुए यात्रा प्रारम्भ करने का स्थान एवं गन्तब्य स्थान का नाम का उल्लेख किया जायेगा तथा उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 में सम्मिलित होने वाले समस्त प्रतिभागियों हेतु निःशुल्क यात्रा की सुविधा 23 जनवरी, 2022 से एक दिन पूर्व तथा एक दिन बाद तक उपलब्ध करायी जायेगी। अर्थात दिनांक 22 जनवरी, 2022 से 23 व 24 जनवरी, 2022 हेतु सम्मिलित होने वाले समस्त अभ्यार्थियों के लिए निःशुल्क यात्रा की सुविधा मान्य होगी। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने पूरा शासनादेश पढकर जिलाधिकारी महोदय के सम्मुख नियम व शर्तें बतायीं व आश्वासन दिया कि महोदय आपके द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

Tags

Next Story