कानपुर में छात्र ने स्कूल में की फायरिंग, टीचर को मारी गोली

Firing in kanpur
X

कानपूर में छात्र ने टीचर को गोली मारी 

पुलिस ने गोली से घायल छात्रा और अध्यापक विकास तिवारी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा

कानपुर। चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित भजन लाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में शुक्रवार की सुबह अध्यापक और छात्रा पर फायरिंग करके दो छात्र फरार हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर हैं।

यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने देते हुए बताया कि भजन लाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र अनिकेत यादव और उसके चचेरे भाई ने स्कूल के अध्यापक विकास तिवारी को तमंचे गोली मारकर भाग निकले। स्कूल परिसर में हुई फायरिंग की वजह से अध्यापक विकास और नौवीं की छात्रा आकांक्षा शुक्ला गोली लगने से घायल हो गई। वारदात के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। स्कूल प्रशासन ने स्कूल को तत्काल बंद कर दिया। स्कूल में चली गोली की सूचना पर चौबेपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल और पुलिस आयुक्त डॉ.आर.के स्वर्णकार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोली से घायल छात्रा और अध्यापक विकास तिवारी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर हैं।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि अध्यापक विकास तिवारी ने गुरुवार को अनिकेत यादव को दो डंडे से पीट दिया था, जिसकी वजह से आज बदला लेने की नीयत से अध्यापक पर गोली चलाई है। फिलहाल पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अनिकेत यादव व उसके चचेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story