दो बाइकों की भिंड़त में परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत

दो बाइकों की भिंड़त में परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत

झांसी। दो बाइकों की भिंड़त में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। वह कंप्यूटर डिप्लोमा का पेपर देने बाइक से छतरपुर जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद छात्र करीब डेढ़ घंटे तक मौके पर पड़ा रहा। जब सूचना पर बड़ा भाई पहुंचा तो अस्पताल ले गया। ट्रीटमेंट के बाद परिजन उसे घर ले गए। लेकिन घर पहुंचने के बाद फि र से तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार उल्दन थाना क्षेत्र के विजयगढ़ गांव निवासी जितेंद्र अहिरवार पुत्र जयराम ने बताया कि उसका छोटा भाई धीरेंद्र कुमार (30) छतरपुर से कंप्यूटर डिप्लोमा कर रहा था। बुधवार से पेपर शुरु हो रहे थे। इसलिए धीरेंद्र कुमार एक दिन पहले मंगलवार शाम को बाइक लेकर छतरपुर के लिए निकला था। उसे वहां अपनी बहन रीता के घर सिमरा गांव में रुकना था और आज पेपर देने जाना था। जब वह बाइक लेकर मऊरानीपुर से जतारा रोड पर कुआंगांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इसमें उसका भाई घायल हो गया। उसके पेट में अंदरूनी चोट आई थी और पैर से खून निकल रहा था। राहगिरों ने धीरेंद्र से फोन लेकर पिता को हादसे की सूचना दी। करीब डेढ़ घंटे बाद मैं मौके पर पहुंचा तो धीरेंद्र सड़क किनारे पड़ा था।

घर ले जाने के बाद बिगड़ी तबीयत

जितेंद्र ने बताया कि घायल छोटे भाई को मऊरानीपुर सीएचसी ले गए। वहां ट्रीटमेंट के बाद उसे घर ले गए। लेकिन देर रात करीब 2 बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई। तब मऊरानीपुर सीएचसी से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुधवार सुबह छोटे भाई ने दम तोड़ दिया। धीरेंद्र कुमार की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। धीरेंद्र की करीब 3 साल पहले भारती से शादी हुई थी। उसकी 15 माह की बेटी पीहू और दो माह का बेटा दिव्यांश है।

Next Story