अचानक अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कोविड हॉस्पिटल के लिए निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण

अचानक अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कोविड हॉस्पिटल के लिए निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
X
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

अमेठी: बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को अचानक अमेठी पहुंच गईं। मंत्री के निर्देश एवं जिला प्रशासन के समन्वय से छह औद्योगिक इकाइयां कोविड हॉस्पिटल के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगा रही हैं। इसको लेकर शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री/सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे के साथ जगदीशपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर में कोविड हास्पिटल के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थल का निरीक्षण किया।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा कर और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान में कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति में सुधार लाने को कहा। मंत्री ने जनपद में 45 वर्ष से अधिक आयु के समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सांसद के निर्देशन तथा जिला प्रशासन के समन्वय से अमेठी में 6 औद्योगिक इकाइयां ऑक्सीजन प्लांट लगा रही हैं। एल-2 जिला अस्पताल गौरीगंज में राजेश मसाला ग्रुप रोजाना 50 से 60 सिलेंडर उत्पादन की क्षमता तथा आदित्य बिरला ग्रुप प्रतिदिन 100 सिलेंडर की क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगा रहा है। एसीसी कंपनी परिसर में एसीसी टिकरिया सीमेंट वर्क्स रोजाना 150 से 200 सिलेंडर की क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगा रहा है।

एल-2 रेफरल हॉस्पिटल तिलोई में वेदांता अस्पताल प्रतिदिन 130 से 160 सिलेंडर उत्पादन की क्षमता वाला ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जगदीशपुर स्थित ट्रॉमा सेंटर में बोईंग कंपनी प्रतिदिन 30 से 35 सिलेंडर उत्पादन तथा 50 बेडेड आयुष हॉस्पिटल भेटुआ में प्रतिदिन 50 से 60 सिलेंडर उत्पादन की क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त सभी प्लांट लगभग 15 से 30 जून 2021 के बीच संचालित होंगे।

Tags

Next Story