सुमनलता ने की हिस्ट्रीशीट जांच की मांग

सुमनलता ने की हिस्ट्रीशीट जांच की मांग
X

बांदा। खाकीपोश के कमाल का भी कभी-कभी जवाब नहीं होता। शहर मुख्यालय अंतर्गत जंगल दफ्तर के पास निवासी समाजसेवी व पर्यावरण के प्रति काम करने वाले आशीष सागर को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बना दिया है। सदस्य जिला पंचायत वार्ड-24 नरैनी सुमनलता पटेल ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर हिस्ट्रीशीटर बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा है कि नगर कोतवाली अंतर्गत कालूकुआं पुलिस चौकी हिस्ट्रीशीटर सूची 2022-एचएस में क्रम संख्या 95 पर आशीष सागर दीक्षित का नाम शामिल किया गया है।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक को संबोधित पत्र में कहा है कि हिस्ट्रीशीटर बनाने के लिए कुछ सरकारी गाइड लाइन है लेकिन ऐसा न करके पुलिस ने जो काम किया है वह विचारणीय है। प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग भी की गई है। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य सुमनलता और राजकुमारी सहित आशीष सागर की मां ने आइजी कार्यालय में प्रकरण की जानकारी देते हुए निष्पक्ष जांचकर कार्यवाही की मांग की है।

Tags

Next Story