- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
त्योहारी सीजन में चमके बाजार 109 करोड़ का मिला टैक्स
झांसी। बुंदेलखंड में इस त्योहारी सीजन में बाजार चमक गए। लोगों ने जमकर खरीददारी की है। जिसके चलते राज्य कर विभाग को रिकॉर्ड जीएसटी मिला है। विभाग ने पिछले एक माह में झांसी सहित बुंदेलखंड के 7 जिलों से 109 करोड़ रुपए जीएसटी हासिल किया है। यह पिछले साल की तुलना में 21 करोड़ रुपए ज्यादा है। अब दीपावली आ रही है, तो बाजार में इससे भी अधिक खरीददारी होने का अनुमान है।
नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही सुस्त पड़े बाजार में रौनक आ गई। लोगों ने जमकर खरीदारी की। इससे सरकार का खजाना भी खूब भरा। पिछले एक माह के भीतर राज्य कर विभाग को बुंदेलखंड के झांसी सहित सातों जनपदों से 109 करोड़ रुपए का गुड्स एवं सर्विस (जीएसटी) हासिल हुआ। जबकि, वित्तीय वर्ष 2022-23 में इसी अवधि में 88 करोड़ रुपए की जीएसटी मिली थी। बाजार की इस चमक को आने वाले शादियों के सीजन के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। राज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस बार 18 प्रतिशत अधिक जीएसटी मिला है। बाजार की यह तेजी आने वाले त्योहारी सीजन के लिए भी शुभ संकेत है।
भवन निर्माण सामग्री से मिला खूब कर
जीएसटी में सबसे बड़ी भागीदारी भवन निर्माण सामग्री की रही। सीमेंट, टाइल व अन्य सामग्री की अच्छी खरीद की वजह से 22.39 करोड़ रुपए का जीएसटी मिला। जबकि, दोपहिया, चौपहिया व अन्य बड़े वाहनों की बिक्री से विभाग को 17.33 करोड़ का कर हासिल हुआ।