- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौत
मऊरानीपुर। सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। मृतक गूंगा व बहरा था।रेलवे चौकी प्रभारी वीके राय ने बताया कि ग्राम पसौरा हाल निवासी मुहल्ला नेहरूनगर बगा कोशल किशोर (17) पुत्र श्रीलाल कुशवाहा सुबह करीब 11बजे ओवर ब्रिज के नीचे से पटरी पार कर रहा था। तभी वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त उसके भाई ने करते हुए बताया कि मृतक बहरा, गूंगा था। आज दोनो भाई मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन के बाहर अपने पिता की दुकान पर आये थे। वह कब स्टेशन पर जा पहुचा। इसकी जानकारी परिवारवालों को नही हो सकी। बताया गया कि दोपहर 11 बजे झांसी से महोबा की ओर जा रही मालगाडी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। अनुमान है कि बहरा होने के कारण वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
जेठ व भतीजे पर गाली-गलौच कर धमकी देने का आरोप
मऊरानीपुर। ग्राम कुंअरपुरा थाना मऊरानीपुर निवासी महिला उर्मिला पत्नी गोविंददास ने पुलिस के नाम दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके दो पुत्र है। जिन्हें वह मजदूरी कर उच्च शिक्षा दिला रही है। उसके लिए गांव में काम न मिलने पर नौगांव म.प्र. में पति सहित रहकर मजदूरी करती है। दीपावली पर वह अपने पुत्र आशीष जो एलएलबी का छात्र है। उसके साथ गांव कुंअरपुरा स्थित अपने हिस्से की जमीन की साफ-सफाई करने आई थी। सुबह जब वह सफाई कर रही थी, पुत्र साथ था। तभी जेठ अपने पुत्र के साथ लाठी डंडे लेकर आया, जमीन छोड़ने को कहा। गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पीडित महिला के अनुसार बाहर रहने के कारण उसके हिस्से में जबरन कब्जा किया जा रहा है। महिला ने कार्यवाही की मांग की।