आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दस ग्रामीण झुलसे

पीड़ितों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल, दो की हालत गंभीर

ललितपुर। अचानक खराब हुये मौसम के चलते आसमानों में तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हुई और इसी बारिश के बीच तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली ग्रामीण इलाके में जा गिरी। खेतों में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उर्द की कटाई कर रहे आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में तत्काल जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में गांव की महिला पुरुष और बच्चे शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार थाना जाखलौन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बम्होरी नागल में खराब मौसम के चलते अचानक बादलों में तेज चमक के साथ गड़गड़ाहट हुई और बारिश शुरू हो गई । इसी बारिश के बीच गांव के खेतों में आकाशीय बिजली जा गिरी। जिस समय आकाशीय बिजली खेतों में गिरी उस समय खेतों में बोई हुई उड़द की फसल की कटाई चल रही थी। इस कटाई को कर रहे महिला पुरुष और दो बच्चे समेत दस मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए । जिन्हें आनन-फानन में तत्काल जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान कुछ लोगों को हालत सामान्य होने पर घर जाने की इजाजत दी गई । तो वहीं चार मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले मजदूरों में 20 वर्षीय बिन्ना पत्नी रमेश, 6 बर्षीय आस्था पुत्री राजपाल, 7 बर्षीय शरद पुत्र रामसिंह, 25 बर्षीय रानी पत्नी रामसिंह निवासी ग्राम बम्होरी नागल के साथ 18 बर्षीय गोलू पुत्र राम स्वरूप, 22 वर्षीय शांति पत्नी भानसिंह, 17 बर्षीय उषा पुत्री रूप सिंह, और 20 बर्षीय अवध पत्नी रामपाल, 19 बर्षीय संजय पुत्र भानसिंह निवासी गण ग्राम रघुनाथपुरा और 22 वर्षीय राम सिंह पुत्र बाबू यादव मैनवारा बताए गए है। उक्त सभी लोगों का उपचार जिला चिकित्सालय में किया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है । जिला चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर का कहना है कि यदि हालात में कोई सुधार नहीं आता है तो उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा सकता है।

Next Story