झांसी-आवारा कुत्तों का आतंक मऊरानीपुर में 42 लोगों को काटा

झांसी-आवारा कुत्तों का आतंक मऊरानीपुर में 42 लोगों को काटा
 25 मऊरानीपुर तो 17 मामले ग्रामीण क्षेत्र के, चिकित्सक को भी नहीं बख्शा

झांसी। जिले की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर में आवारा कुत्तों का जमकर आतंक है। इसका ताजातरीन उदाहरण आज देखने को मिला। जब कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर सोमवार को कुल 42 लोगों को कुत्तों ने हमला करते हुए घायल कर दिया। इतना ही नहीं स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को भी कुत्ते ने अपना निशाना बनाया। शहर में आवारा कुत्तों की दहशत बनी हुई है।

झांसी के मऊरानीपुर में जहां लोग नए वर्ष के पहले दिन मंदिर और धार्मिक स्थल पर जाकर पूजा अर्चना करते हुए नए साल का स्वागत कर रहे है। तो वही नए साल के पहले ही दिन मऊरानीपुर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला। यहां एक या दो नहीं बल्कि 42 लोगो पर कुत्तों ने हमला करते हुए उन्हें काट लिया। इसमे महिलाएं व बच्चे भी शामिल है। मऊरानीपुर में मंदिर से लौट रही ऊषा से लेकर चितावत गांव के राजेश और पुरानी बैलाई में पैदल जा रहे प्रदीप की एक जैसी ही कहानी है। शहर में अचानक उग्र व हमलावर हुए आवारा कुत्तों के कारण लोग दहशत में है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में आज कुल 42 लोगों का उपचार किया गया। फार्मासिस्ट श्याम सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से करीब 17 व कस्बा मऊरानीपुर से करीब 25 लोगों का उपचार आज मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

Next Story