गायब प्रेमी युगल के शव बेतवा नदी के सीताकुंड में उतराते मिलने से मचा हड़कम्प

गायब प्रेमी युगल के शव बेतवा नदी के सीताकुंड में उतराते मिलने से मचा हड़कम्प
X
पुलिस ने दोनों शवों को पानी से निकलवा कर कराई शिनाख्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का हो सकता है खुलासा

ललितपुर। कोतवाली तालबेहट क्षेत्र में उस समय अफ़रा-तफरी का माहौल देखा गया, जब बेतवा नदी के सीताकुंड के पानी में इलाके के युगल प्रेमियों के शव पानी में उतारते हुए वहां से निकलते हुए राहगीरों ने देखा। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तो तालबेहट पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से दोनों शवों को पानी से बाहर निकलवाया और उनकी शिनाख्त करने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कराकर पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है। बताया गया है कि दोनों प्रेमियों के बीच पिछले करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था,जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ था । अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रेमियों ने बंधन में न बंध पाने के कारण पहले जहर का सेवन किया और उसके बाद पानी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली और अपने प्यार को अमर कर दिया। जहर खाने का अनुमान इस बात से लगाया गया कि उनके ओंठ नीले पड़े हुए थे और मुंह से झाग आ रहा था । हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार तालबेहट कस्बा के मोहल्ला चौबयाना वार्ड क्रमांक 7 निवासी22 बर्षीय बालकिशन रैकवार पुत्र काशीराम व मुहल्ले की ही 20 बर्षीय रिमझिम पुत्री रफीक खान का पिछले करीब एक वर्ष से आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी चर्चा इलाके में होती रहती थी । इस प्रेम प्रसंग के बारे में जब दोनों के परिजनों को जानकारी हुई, तो उन्होंने दोनों का मिलना जुलना बंद करवा दिया था । लेकिन दोनों प्रेमी चोरी-छुपे मिलते रहते थे। जब दोनों को यह एहसास हो गया कि वह बंधन में नहीं बन्ध सकते तो वह रविवार को घर से बिना बताए गायब हो गए। दौनों के परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन की, मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला। लेकिन सोमवार की दोपहर माताटीला बांध के नदी किनारे बने सीताकुंड व आसपास सैर को गए सैलानियों ने एक युवक व युवती आपस में लिपटे मृत अवस्था में पड़े हुए देखा तो हड़कम्प मच गया। आनन फानन में घटना की मिली सूचना के बाद प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र हमराहों के साथ मौके पर पहुंचे और मृतको के शव कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त कराई। दोनों के मुहँ में लगे झाग से सम्भावना जताई गई कि दोनों ने तेज जहर का सेवन किया है। मृतकों की शिनाख्त बालकिशन व रिमझिम के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों सभाओं का पंचनामा भरकर उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट रूप से तो सामने नहीं आ सका, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

प्रथम दृष्टवा जिस स्थिति में दोनों शब मिले हैं उसे अनुमान लगाया जा सकता है कि दौनों के बीच कितना गहरा प्रेम था, क्योंकि मौत के बाद भी दौनों शव आपस में लिपटे हुए थे। बताया गया है की मृत्यु का इंटरमीडिएट की छात्रा थी तो मृतक मजदूर किस्म का व्यक्तित्व जो मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है दोनों के बीच अमीरी गरीबी का प्रकरण सामने आया हो, जिस कारण दोनों के परिवार शादी के लिए तैयार ना हो । लेकिन दूसरा अनुमान जातियों और धर्म का बंधन भी सामने आ रहा है।

इनका कहना है

इस मामले में क्षेत्राधिकार कुलदीप कुमार का कहना है कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और दोनों के शवों को बरामद कर उनकी शिनाख्त कराकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। यह भी जानकारी मिली है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था पर दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है फिलहाल सभा को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्यवाही जारी है।

Next Story