- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बरुआसागर किले को हेरिटेज होटल में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरु
झांसी। बरुआसागर को भारत के एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। बरुआसागर किले को हेरिटेज होटल में तब्दील करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इसके साथ ही यहां ग्रामीण टूरिज्म और होम स्टे को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। बरुआसागर में पांच लोगों को होमस्टे की सुविधा शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया है। इस सुविधा का आनंद लेते हुए पर्यटक बुंदेलखंडी परंपराओं को नजदीक से समझ पाएंगे।
गीतकार इंदीवर से लेकर अपनी हल्दी और अदरक तक के लिए मशहूर बरुआसागर को पर्यटन के नए डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का काम तेजी से किया जा रहा है। यहां जो होम स्टे की सुविधा शुरू की गई है, उसकी गुणवत्ता की परख करने के लिए पर्यटन विभाग ने एक अनोखा तरीका निकाला है। पर्यटन विभाग युवा टूरिज्म क्लब के 20 बच्चों को बरुआसागर के एक दिन के टूर पर ले जाएगा। इस दौरान बच्चे बरुआसागर टूरिज्म सर्किट को देखेंगे।
बच्चे देंगे फीडबैक
युवा टूरिज्म क्लब से जुड़े बच्चे होम स्टे में भी रुकेंगे। वह अपने अनुभव के आधार पर पर्यटन विभाग को फीडबैक देंगे जिससे सुविधाओं को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। उप निदेशक पर्यटन कीर्ति ने बताया कि बरुआसागर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां कई नई सुविधा शुरू की गई है। होम स्टे इनमें से एक है. युवा टूरिज्म क्लब के विद्यार्थियों की मदद से इन सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया जाएगा और उसके आधार पर चीजें और बेहतर होंगी, जिससे पर्यटकों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े।