तीन सगे भाइयों ने लगाई फांसी दो की मौत, एक की हालत गंभीर

तीन सगे भाइयों ने लगाई फांसी दो की मौत, एक की हालत गंभीर

संभल। थाना धनारी के गांव औरंगाबाद उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पता चला कि गांव के ही तीन भााइयों ने फांसी लगा ली है। तीनों सगे भाइयों ने अलग-अलग स्थान पर फांसी लगाई, जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई और एक जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी प्राप्त कीे।

बताया जा रहा है कि घर में रह रहे दो छोटे भाइयों में झगड़ा हुआ था। उन्हें समझाने के लिए बड़ा भाई पंजाब से घर लौट रहा था, लेकिन घर पहुंचने से पहले उसे एक भाई की मौत और दूसरे के फंदा लगाकर जान देने की खबर मिली। इस खबर से बदहवास होकर बड़े भाई ने गांव के स्टेशन पर उतरते ही पड़ोसियों को फोन किया और कहां कि मैं फांसी लगाने जा रहा हूं। आकर मेरी डेड बॉडी उठा ले जाना। उसने अपने हाथ पर सुसाइड नोट में लिखा है घर की लाज रखना राम राम...। सबसे पहले छोटे भाई पान सिंह (19) ने घरेलू विवाद में नाराज होकर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब घटना की जानकारी परिवार जनों को मिली तो बीच वाले भाई बृजेश (20) ने छोटे भाई की मौत का खुद को जिम्मेदार मानते हुए घर में दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। बृजेश को फंदे पर लटकता देख परिवार ने तुरंत दरवाजा तोड़ा और उतार कर अस्पताल ले गए। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने बृजेश को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक उसकी हालत के बारे में 48 घंटे बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा फैला हुआ है। एक ही परिवार में तीन सगे भाइयों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने के कारण परिवार, रिश्तेदार और गांव के लोग सकते में हैं। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते तीनों युवकों ने फांसी लगाई है। परिवार द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई थी। सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है।

Next Story