धर्म परिवर्तन का प्रयास कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

धर्म परिवर्तन का प्रयास कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
X
भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद

उरई।थाना कोतवाली माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम खुदातपुरा में धार्मिक प्रचार कर सद्भाव विगाडने की सूचना पर थाना माधौगढ में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर 02 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।

जानकारी में बताया गया कि माधवगढ़ के ग्राम खुदापुर निवासी अभिषेक सिंह पुत्र उदल सिंह ने पुलिस को सूचना दी की ग्राम खुदातपुरा निवासी हरनारायण पुत्र धनीराम दोहरे द्वारा केरल से आये कुछ लोगो के साथ मिल कर प्रचार प्रसार करके व धन का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास किया जा रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से हरनारायण तथा उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक बुलेरो बरामद हुई हैं जिस की तलाशी लेने पर उस में तकरीबन 100 बाईबिल व भारी मात्रा में क्रास बरामद हुए हैं. इस प्रकरण में क्षेत्राधिकारी माधौगढ ने बताया कि माधवगढ़ कोतवाली के ग्राम खुदातपुर में दो लोगों द्वारा बोलेरो से आकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा था जिसकी खबर पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया पूरे दोनों से पूछताछ कर रही है आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Next Story