अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, तालाब पर अतिक्रमण कर बने दो मकान हुए धराशाई

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, तालाब पर अतिक्रमण कर बने दो मकान हुए धराशाई
X
तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर वर्षों से मकान बना रखा था।

सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील क्षेत्र में तहसीलदार ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। यहां कल्याणपुर में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए दो मकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्यवाही की गई है। प्रशासनिक कार्रवाई से भू-माफियाओ में हड़कंप मच गया है।

कादीपुर के ग्राम कल्याणपुर में राजन मिश्रा पुत्र स्व. सत्यप्रकाश व हौसला प्रसाद मिश्रा पुत्र रिखराज मिश्रा ने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर वर्षों से मकान बना रखा था। गांव के ही शिकायतकर्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत किया ,लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शिकायतकर्ता ने हाईकोर्ट की शरण लिया। कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को अवैध निर्माण गिराने के निर्देश दिए थे।

इस क्रम में शुक्रवार को कल्याणपुर गांव में तालाब पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए। तहसीलदार कादीपुर बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम व कोतवाल रवि सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पल भर में बुलडोजर ने अवैध निर्माण को ढ़हा दिया।

Tags

Next Story