बेतवा में नहाने गए दो किशोर डूबे,एक का शव बरामद

बेतवा में नहाने गए दो किशोर डूबे,एक का शव बरामद
X

उरई। शहर के मोहल्ला उमरार खेड़ा निवासी चार किशोर विगत रोज डकोर में बेतवा नहाने के लिए गए थे। शनिवार की शाम यह चारों किशोर अपनी साइकिल से डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम टीकर में पहुंचे जहां दो लड़के घाट के किनारे खड़े रहे जब कि दो नहाने के लिए बेतवा में कूद गए। देखते ही देखते दोनों किशोर बेतवा में डूब गए, नदी के किनारे खड़े उनके साथियों ने बचाओ बचाओ की आवाज लगाकर चीखना शुरू किया तो आसपास काम कर रहे किसान एवं स्थानीय युवक बेतवा में कूद किशोरो को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली, ग्रामीणों द्वारा थाना पुलिस को खूबर की गई, मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने रेस्क्यू टीम के माध्यम से किशोरो के शवों को खोजने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा न होने के कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा ,वहीं रविवार की सुबह फिर रेस्क्यू किया गया , रेस्क्यू के दौरान डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम खरका से एक युवक का शव बरामद हो गया है। वहीं पुलिस के तमाम प्रयास के बाद भी दूसरा शव बरामद नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार उरई के मोहल्ला उमरार खेड़ा निवासी समीर 17 वर्ष अभिषेक 16 वर्ष तथा हसन 16 वर्ष एवं बरकत 16 वर्ष साइकिल पर बेतवा नदी नहाने के लिए शनिवार की शाम ग्राम टिकरी चले गए ,जहां अभिषेक तथा समीर पानी में उतर गए वहीं हसन और बरकत नदी के किनारे खड़े देखते रहे, कुछ ही देर में समीर तथा अभिषेक गहरे पानी में लापता हो गए, जब किनारे खड़े किशोरो ने अपने दोनों साथियों को डूबते हुए देखा तो चिल्लाकर मदद मांगी ,जिस पर ग्रामीणों ने पानी में कूद कर किशोरों को बचाने का प्रयास किया ,जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस को खबर की ,थाना पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ देर शाम तक शबों को ढूंढने का प्रयास किया ,लेकिन सफलता नहीं मिली रविवार को फिर रेस्क्यू शुरू किया गया जिसमें पुलिस को एक शव को बरामद करने में सफलता मिल गई। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक दूसरे का शव बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने बरामद किशोर के सब को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

खेल-खेल में किशोर के गले मे लगा फंदा, मौत

उरई। उरई कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी में रविवार की दोपहर भी बहिनों के साथ खिड़की में रस्सी बांध कर खेल रहे 13 वर्षीय किशोर के गले मे रस्सी फंस गई,जिस से वह जमीन पर गिर पड़ा,तथा मुँह नाक से खून आने लगा। भाई बहिनों की चीखपुकार सुन कर घर के अंदर कार्य कर रही माँ बाहर निकली तथा हसिया आदि तलाशने में जूट गयी जब हसिया नही मिला तो पड़ोसियों को आवाज लगाई किसी तरह फंदा काट कर अस्पताल ले गए,जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार काशीराम कालोनी का रहने बाला खेम चंद गल्लामंडी में पल्लेदारी कर परिवार का भरण पोषण करता था,रविवार को वह जब काम पर गया था,कि तभी दोपहर के समय उस का बड़ा पुत्र जेस अपने भाई बहिनों के साथ खिड़की पर रस्सी बांध कर खेल रहा था,उस ने गले में रस्सी डाल रखी थी,वही रस्सी उस के गले मे फस गयी जिस से उस की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है,वही खबर पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पंखे मे करंट आने से महिला की मौत

उरई/कुठौंद। थाना कुठौद के ग्राम शंकरपुर में रात्रि में करीब 8 बजे लाली देवी पत्नी रवि राजपूत उम्र करीब 35 वर्ष अपने घर मे काम कर रही थी, कि उसी समय बच्चो को हवा में लिटाने के लिए पंखा के तार जोडने लगी हाथ गीले होने तथा नीचे जमीन गीली होने के कारण करेंट की चपेट में आ गई । तथा अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी।जब तक घर परिवार वालो को पता चला तथा उपचार के लिए भेजा तब तक उनकी मौत हो गई।छोटे छोटे बच्चो तथा परिवार बालो का रो रो कर बुरा हाल है।

Next Story