- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
सुल्तानपुर: बिना वैक्सीन लगाए ही दे दिया जा रहा वैक्सीनेशन का प्रमाण पत्र
सुलतानपुर (ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह): जिले में स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। जिले में दो लोगों को बिना वैक्सीन लगवाये ही सर्टिफिकेट जारी कर दिये गये हैं। शहर के सिरवारा रोड निवासी व्यवसायी अजीत कुमार (45) ने वैक्सीन लगवाई नहीं और उनका आनलाइन वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी आ गया।
अजीत ने बताया कि उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन टीकाकरण कराने नहीं जा सके थे। शनिवार को उनके पास आनलाइन मेल आया। जिस पर उनका वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आ गया। जिसमें कोवैक्सीन का पहला टीकाकरण डीएमएच आयुष विंग कोवैक्सीन सेंटर सुलतानपुर पर कराने की बात कही गई है। वे इसके लिए हैरान हैं। उन्होंने डीएम व सीएमओ से वैक्सीन लगवाने की मांग की है।
बढ़ैयाबीर निवासी सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव (60) को जिला अस्पताल में पहली डोज दी जानी थी। डायरिया के चलते वे अस्पताल नहीं गये और उन्हें वैक्सीन नहीं लगी। इसके बावजूद उनके पास ऑनलाइन वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भेज दिया गया। महामारी के दौर में स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही चर्चा का विषय बनी है । कुछ लोग इसमें बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा व घोटाला होने की आशंका भी जता रहे हैं।