वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा - तेरी मुहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा-दाल और चना

Varun gandhi
X

वरुण गांधी ने पीलीभीत में जनसभा को संबोधित किया 

वरुण गाँधी ने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत का दौरा किया

पीलीभीत। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने आज मंगलवार को एक बार फिर अपनी ही सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए शायराना अंदाज में कहा कि तेरी मुहब्बत में हो गए फना, मांगी थी नौकरी, मिला आटा-दाल और चना। उन्होंने कहा कि सिर्फ नारेबाजी से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी, देश चलाने के लिए संवेदनशील होना जरूरी है।

वरुण गांधी ने ये बातें अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे के दौरान कही। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए जमकर भाजपा सरकार की नीतियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं भारत माता को अपनी मां मानता हूं, मैं हनुमान जी का भक्त हूं और भगवान राम को अपना इष्ट मानता हूं, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आज जिन बुनियादी समस्याओं से हर व्यक्ति ग्रसित है, क्या उनका हल केवल नारे से होगा या उनका हल नीतिगत सुधार से होगा।

संविदा नौकरी पर तंज -

वरुण गांधी ने नौकरियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक करोड़ सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं। इसलिए खाली हैं, क्योंकि सरकार पैसा बचाना चाहती है। सरकार का काम बिजनेस करना नहीं बल्कि जो कमजोर लोग हैं, उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि सरकार नई नौकरियों की बात कर रही है, लेकिन एक करोड़ पदों का क्या होगा। वास्तविकता यह है कि जो पैसे बचेंगे, वो चुनाव में आटा, दाल और चना बांटने के काम आएंगे। इस सभा में भी कई संविदाकर्मी बैठे हैं।सब खून के आंसू रो रहे हैं. सालों से उनका मानदेय नहीं बढ़ा, उन्हें स्थायित्व नहीं दिया गया, काम पूरा लिया जाता है और मान-सम्मान स्थायित्व कुछ है नहीं। अग्निवीर योजना आई, तो वरुण गांधी ने सबसे पहले उसका खुला विरोध किया। व

अग्निवीर योजना पर सवाल उठाएं -

भाजपा सांसद ने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि आपके आपके गांव का युवक सरहद पर जाता है और देश की सीमा की रक्षा करता है तो क्या ये सम्मान की बात है या नहीं. मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि जब वो लड़का चार साल बाद निकाल दिया जाएगा और वो आर्मी की वर्दी पहनकर आएगा और मजदूरी करेगा तो क्या ये सेना का अपमा नहीं होगा।

Tags

Next Story