- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
वरुण गांधी की प्रधानमंत्री के नाम चिठ्ठी, उठाई MSP पर कानून बनाने की मांग
पीलीभीत। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कृषि कानून वापस लेने की घोषणा का स्वागत किया है। वरुण गांधी ने लिखा है कि किसानों की दूसरी मांग एमएसपी को कानूनी रूप से बाध्यकारी बनाने से संबंधित है। किसानों की इस मांग को भी सरकार को मान लेना चाहिए। इससे किसानों को एक बहुत बड़ा आर्थिक सुरक्षा चक्र मिल जायेगा। इसके अलावा वरुण गांधी ने लखीमपुर खीरी घटना की निष्पक्ष जांच कराने और इसमें लिप्त एक केन्द्रीय मंत्री पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
I welcome the announcement of the withdrawal of the 3 #FarmLaws. It is my humble request that the demand for a law on MSP & other issues must also be decided upon immediately, so our farmers can return home after ending their agitation.
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 20, 2021
My letter to the Hon'ble Prime Minister: pic.twitter.com/6eh3C6Kwsz
वरुण गांधी ने पत्र में लिखा है कि तीन कृषि कानूनों के निरस्तीकरण और फसलों के समर्थन मूल्य की वैधानिक गारंटी की मांग को लेकर पिछले एक साल से किसानों का एक विशाल आन्दोलन देशभर में चल रहा है। आपने बड़ा दिल दिखाते हुए इन कानूनों को निरस्त करने की जो घोषणा की है उसके लिए मैं आपको साधुवाद देता हूँ। इस आन्दोलन में सात सौ से ज्यादा किसान भाइयों की शहादत हो चुकी है। यह निर्णय यदि पहले ले लिया जाता तो इतनी बड़ी जनहानि नहीं होती।
मुआवजे की मांग -
वरुण गांधी ने मांग की है कि आन्दोलन में शहीद हुए किसान भाइयों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इनके परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा भी दिया जाए। इसके अलावा इस आन्दोलन के दौरान किसान भाइयों को प्रताड़ित करने के लिए जितनी भी फर्जी एफआईआर दर्ज की गयी हैं, उन्हें तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए।