- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
अम्बेडकरनगर: गांव की सरकार के लिए धूप को दरकिनार कर घरों से खूब निकले मतदाता
अम्बेडकरनगर: चौथे चरण के मतदान के साथ ही चुनावी शोर पूरी तरह थम गया। इस दौरान अम्बेडकरनगर जिले में गांव की सरकार के लिए मतदान के प्रति लोगों का उत्साह कोरोना के कहर और चिलचिलाती धूप पर भारी रहा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को हुए मतदान में शाम 5 बजे तक 60.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। 952 मतदान केंद्रों के 2 हजार 754 बूथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। कई मतदान केंद्रों पर बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन धूप में भी लगी रही।
नतीजा यह रहा कि समय बीतने के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ता भी रहा। शुरूआत होने के बाद प्रातः 9 बजे तक 10.58 रहा मतदान का प्रतिशत 11 बजे तक 21.98 हो गया। जो अपराहन 1:00 बजे तक बढ़कर 36.92 और 3:00 बजे 48.87 हो गया। 5 बजे तक 60.33 प्रतिशत लोग मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। इसके अलावा कई बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी।
डीएम एसपी ने रखी मतदान पर नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस बल के साथ संवेदनशील,अति संवेदन शील बूथों पर पहुंच कर वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 952 मतदान केंद्र थे। जिसमें कटेहरी में-103, जलालपुर में123,अकबरपुर में 142, टांडा में 130, भीटी में 96, बसखारी में 77, रामनगर में 105, जहांगीरगंज में 92 तथा भियांव में 84 मतदान केंद्र थे। जिले भर में कुल संवेदनशील 76, अतिसंवेदनशील 138 तथा अतिसंवेदनशील प्लस 31 रहे।
भियांव में बॉक्स में पानी डाल पीठासीन से की धक्का मुक्की
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के भीखपुर में बने मतदान केंद्र पर कुछ उपद्रवी तत्वों ने मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य से बैलट बॉक्स में पानी डालकर व्यवधान उत्पन्न किया। जिसके बादअधिकारियों ने हस्तक्षेप पर उपद्रवी तत्वों ने पीठासीन अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की भी किया। जिसके चलते घंटे भर मतदान प्रभावित रहा।बाद में सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी तथा अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने हस्तक्षेप कर मतदान पुनः प्रारंभ कराया। उन्होंने बताया कि उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध एफ.आई. आर. दर्ज करके गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है।