सड़क किनारे मिली महिला की लाश

सड़क किनारे मिली महिला की लाश
X
16 साल से पति से विवाद चल रहा था, अंतिम बार उसी के साथ गई थी, हत्या का आरोप

झांसी। मंगलवार थाना मऊरानीपुर क्षेत्र में एक महिला की लाश सड़क किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। उसका अपने पति के साथ 16 साल से विवाद चल रहा था। अंतिम बार महिला उसी के साथ गई थी। पिता और बेटे ने पति पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बरुआमाफ गांव के पास की है। मऊरानीपुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाजार के लिए निकली थी महिला

मृतका की पहचान बरुआ माफ गांव निवासी भगवंती (43) पत्नी रमेश चंद्र के रूप में हुई है। मृतका के बेटे अजय आर्य ने बताया कि मेरी मां भगवंती और पिता के बीच करीब 16 साल से विवाद चल रहा था। इसलिए मैं अपनी मां के साथ मामा के घर पर रह रहा था। हम दोनों मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे थे। सोमवार को मां मऊरानीपुर बाजार से सामान खरीदने के लिए गई थी। उनके साथ गांव की धनकुंवर कुशवाहा भी थी। सबसे पहले मां ने भडरा गांव स्थित बैंक से पैसे निकाले और बाजार चली गई। इसके बाद वे लौटकर नहीं आई।

पति के साथ गई थी, फिर नंबर हुआ बंद

बेटे ने आगे बताया कि मां देर शाम तक घर नहीं लौटी तो फोन लगाया। तब उनका नंबर बंद था। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की। सबसे पहले गांव की धनकुंवर के पास गए। वहां पता चला कि मऊरानीपुर में पिता रमेश चंद्र मां भगवंती से मिलने आए थे। पिता ही मां को अपने साथ ले गए। देर रात तक मां को तलाश किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा।

बच्चों को नजर आई लाश

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह बच्चे स्कूल जा रहे थे, तब उनको खजुराहो हाइवे से लहचूरा जाने वाले मार्ग पर एक महिला की लाश नजर आई। उन्होंने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। इसके बाद पूरा गांव एकत्र हो गया। महिला की पहचान भगवंती के रूप में हुई तो परिवार वालों को जानकारी दी गई। सूचना पर परिजन और मऊरानीपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामला गंभीर होने पर मऊरानीपुर सीओ लक्ष्मीमांत गौतम, थानाध्यक्ष जेपी पाल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य एकत्र किए।

बेटे ने पिता पर लगाया हत्या का आरोप

भगवंती के बेटे अजय का कहना है कि पिता से कोर्ट में केस चल रहा था। हाल में कोर्ट ने मां के पक्ष में फैसला सुनाया था। नाना ने मां को पिता के पास जाने से रोका भी था, लेकिन वो नहीं मानी। बेटे का आरोप है कि पिता ने ही मां की हत्या की है। मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Next Story