मुखिया चले मतदान की ओर की कार्यशाला मेडिकल कालेज में आयोजित

मुखिया चले मतदान की ओर की कार्यशाला मेडिकल कालेज में आयोजित
X
जिलाधिकारी ने ढाई किमी. पैदल मार्च कर 75 प्लस का दिया संदेश

बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने आज रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में आगामी 23 फरवरी को मत प्रतिशत में बढोत्तरी हेतु जनपद के 469 ग्राम प्रधानों (थीम) ''मुखिया चले मतदान की ओर'' के तहत कार्यशाला सम्पन्न हुई। लगभग 2.5 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए नवाब टैंक स्थल पर जाकर समाप्त हुई। 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने की जनपद वासियों से अपील करते हुए आगे की ओर कांरवा बढता गया।

कार्यक्रम की शुरूवात सर्वप्रथम आर्यकन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा मॉ शारदे की वन्दना गीत की प्रस्तुती एवं स्वागत गीत के माध्यम से शुभारम्भ हुआ। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बुके देकर एवं बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में सभाजीत निषाद मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही अपूर्वा पटेल सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्रा ने मतदान गीत प्रस्तुत किया तथा नाट्य मंचन कर लोंगो को मतदान करने हेतु एवं सही नेता चुनने की अपील किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पटेल ने कार्यशाला को सम्बोधित करते कहा कि आप सभी लोंगो को ज्ञात होगा कि मतदान प्रतिशत बढाने का प्रयास लगातार जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अपनी टीम सहित किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है 75 प्रतिशत से अधिक मतदान को प्राप्त करना। इसी को दृष्टिगत रखते हुए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपेक्षा रखता हॅू। इस महापर्व को सफल बनाने के लिए आप सभी लोंगो से गुजारिश है कि आगे आयें और अपना-अपना मतदान करें साथ ही अपने नाते-रिश्तेदारों, बहन-बेटियों, भाइयों एवं पडोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें जिससे हमारे जनपद का मतदान प्रतिशत बढे।

इससे हमारे जनपद का नाम प्रदेश में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा और हमारा जनपद प्रगति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा होता था कि राजा रानी से पैदा होता था लेकिन आज के समय में ई0वी0एम0 की बटन दबाने से राजा होता है। इसीलिए जितना अच्छा मतदान होगा उतना अच्छा राजा बनेगा जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। यदि लोकतंत्र मजबूत होगा तो हम लोग मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि जैसा आप लोंगो ने प्रथम चरण के 10 फरवरी को देखा होगा कि शामली एवं मुजफ्फर नगर में 65 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है तो हम लोंगो को इतना मेहनत करने के बावजूद मत प्रतिशत कैसे नही बढेगा? जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में सर्वे कराया गया तो पता चला कि 97 ऐसे बूथ हैं जो 2017 में विधानसभा सामान्य निर्वाचन में 75 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ था। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में गत दिवस 97 अधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर जनपद वासियों से घर-घर जाकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया है।

इसी प्रकार जनपद में 53 महिला एवं 05 पुरूष प्रधानों को साक्षर प्रधान गॉव की शान की तहत 60 दिनों में साक्षर बनाया गया और उन्ही को मतदाता जागरूकता का ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया। घर-घर जाकर 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने की अपील कर रहे हैं। इसी प्रकार प्रशासन पोषण पाठन अभियान के अन्तर्गत 101 अधिकारियों को 202 गॉव गोद दिये गये इन्ही भी मतदाता जागरूकता ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया। दिव्यांगजनों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शहर वासियों को मोटीवेट किया गया। वॉक फार रन के तहत लगभर 04 किलोमीटर पैदल चलकर शहर वासियों को जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि आपके जिले का मुखिया जनपद बांदा की शान को चार चॉद लगाने में दिन-रात एक कर रहे हैं तो आप लोग तो यहां के निवासी हैं। इसलिए आप लोंगो का नैतिक दायित्व है कि अपने जनपद को आगे बढाने में आगे बढकर कदम से कदम मिलाकर चलें और मत प्रतिशत में बढोत्तरी हेतु जनपद वासियों से अपील कर जनपद का नाम रोशन करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अगली कडी में बताया कि कल फिर यहीं से जनपद की एन0आर0एल0एम0 समूह की सभी महिलाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न होगा इसके बाद 14 फरवरी को जो पहली बार नवयुवक एवं युवतियां मतदान करेंगी थीम होगी ''जो हमारा वोट डे वही हमारा वैलेन टाइन डे''। इसके बाद दिनांक 19 फरवरी को नवाब टैंक से जनपद के 1507 बूथों पर बाइकर चारो विधानसभाओं के लिए निकलेंगे और मतदाता जागरूकता की अलख जागायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आप लोग महत्वपूर्ण कडी हैं क्योंकि 75 प्रतिशत से अधिक लोग ग्रामों में बसते हैं। आप सभी प्रधान लोंगो से गुजारिश है कि 75 प्रतिशत से अधिक वोट करने की चर्चा करेंगे, क्योकि चर्चा ही आगे चलकर संसय बन जाती है। अपेक्षा है कि आप लोग अपनी-अपनी लीडरशिप प्रदान करेंगे और मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमें बच्चों से सीख लेनी चाहिए जिस तरह गीतों के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील किये हैं। बच्चे देश के कर्णधार होते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के साथ की अपेक्षा है। इस लोकतंत्र के महापर्व को एक उत्सव का माहौल देंगे और 23 फरवरी को संकल्प के साथ वोट करेंगे। उन्होंने कहा जिस ग्राम पंचायत में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान पडेगा उस ग्राम प्रधान को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। यह लक्ष्य असम्भव नही है इसे प्राप्त किया जा सकता है। जिला विकास अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि 23 फरवरी मतदान दिवस को दृष्टिगत रखते हुए समस्त प्रधान अपने-अपने ग्राम पंचायत/विद्यालय के भवनों में बने बूथों पर जाकर देख लें। साफ-सफाई एवं कही टूटा-फूटा हो तो प्राथमिकता के साथ ठीक करा लें। कार्यशाला में उपस्थित अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, जिला पूर्ति अधिकारी हिबैदुर्रहमान, ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन शंकर जी, ए0डी0पी0आर0ओ0 रमेश चन्द्र, विकास भवन कर्मचारियों की अध्यक्ष रीता सिंह सहित पंचायती राज स्टाफ एवं प्रधान, सचिव उपस्थित रहे।

Tags

Next Story