- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट में भरी हुंकार, कहा- सपा डकैतों और आतंकियों की समर्थक
चित्रकूट। जब मैं पहली बार चित्रकूट आया था तो कहा था जब सारे डकैत खत्म हो जाएंगे तब दोबारा आऊंगा। आज आप लोग बताइये कि अब डकैत तो सिर नहीं उठा पा रहे हैं। चित्रकूट से डकैतों का पूरी तरह से खात्मा हो गया है, लेकिन जो सत्ता में बैठकर डकैती डालते हैं उनको एक बार यानी सपा को फिर से सत्ता से बाहर रखना है। समाजवादी पार्टी डकैतों, गुण्डों, माफियाओं और आतंकियों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से समर्थक है। यह बातें शुक्रवार को चित्रकूट पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जब भी चित्रकूट की बात होती है तो भगवान कामदगिरि की चर्चा होना स्वाभाविक है। लेकिन दुर्भाग्य है कि आजादी के 70 साल तक सत्ता में काबिज रही कांग्रेस, सपा और बसपा ने कभी चित्रकूट के विकास के लिए ध्यान नहीं दिया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां पर तेजी से विकास कार्य कराया गया। लक्ष्मण पहाड़ी पर रोप वे लगाया गया और वैश्विक पटल से जोड़ने के लिए एयरपोर्ट बनाया गया है।
भगवान राम जब चित्रकूट आये होंगे तो जरुर पुष्पक विमान से आए होंगे, लेकिन भाजपा सरकार ने हवाई चप्पल पहनने वालों को भी हवाई सफर कराने के लिए एयरपोर्ट बनवाया है। दिल्ली पहुंचने के लिए अब अधिक समय नहीं लगेगा और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से महज पांच से छह घंटे में दिल्ली पहुंचना आसान हो जाएगा। एक्सप्रेस वे का काम लगभग पूरा हो चुका है और लगातार पांच साल उत्तर प्रदेश का विकास कराया गया।
सपा सरकार में लगती थी अवैध तमंचा की फैक्ट्री -
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा विकास सड़कों, पेयजल आदि बुनियादी सुविधाओं में दिख रहा है और सपा सरकार में विकास अवैध तमंचा की फैक्ट्री लगने से होता था। सपा सरकार गुंडा, माफिया और आतंकी खूब फलते फूलते थे क्योंकि इनका संबंध प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सीधे सपा के लोगों से होता था। हमारी सरकार में बुन्देलखण्ड में हर घर पर शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। यह काम आजादी के बाद तुरंत हो जाना चाहिये था लेकिन उनको गरीबों की चिंता नहीं थी। उन लोगों की सरकार में तमंचा की अवैध फैक्ट्री लगती थी तो हमारी सरकार में डिफेंस कॉरीडोर बन रहा है। जिससे यहां का बना गोला दुश्मन की छाती पर दगेगा।
बिना भेदभाव के दी जा रही बिजली -
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकार में 24 घंटे बिजली नहीं आती थी और जब आती थी तो महुर्रम वालों को पहले दी जाती थी। कोराना महामारी में वैक्सीन बिना भेदभाव के सभी भारतीयों को लगाई जा रही है। फ्री में राशन माह में दो बार दिया जा रहा है। होली और दीवाली में दो गैस सिलेण्डर फ्री में दिया जाएगा। 60 साल की माताओं को फ्री में यात्रा होगी। लड़की के जन्म लेते ही मुख्यमंत्री सुमंगल योजना में 15 हजार रुपया दिया जाता था जो अब बढ़कर 25 हजार रुपया कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विवाह योजना में 51 हजार रुपया दिया जा रहा है जिसको बढ़ाकर एक लाख रुपया कर दिया जाएगा।
गौमाता को नहीं कटने देंगे -
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में गौमाता को कतई भी कटने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए अगली सरकार में योजना लाई जाएगी, जिससे माताओं को भी आर्थिक लाभ होगा। इससे गौमाता जहां कटने नहीं पाएगी तो वहीं गौमाता किसानों का खेत भी नहीं चट कर पाएगी। गौमाता के गोबर से परिवार की महिलाएं आर्थिक रुप से सबल होंगी।