हॉकी खेलते नजर आए योगी आदित्यनाथ, बुंदेलखंड में दो एयरपोर्ट बनवाने का किया ऐलान

हॉकी खेलते नजर आए योगी आदित्यनाथ, बुंदेलखंड में दो एयरपोर्ट बनवाने का किया ऐलान
X
खेल दिवस पर झांसी को दी 2000 करोड़ की योजनाओं की सौगात

झांसी। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनोखा अंदाज में नजर आएं। इस दौरान वे हॉकी खेलते हुए नजर आएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में करीब 2000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि मुझे ओलंपियन का सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भारत के महान सपूत हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की स्मृतियों को नमन करते हुए भारत माता के सपूत को प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने घोषणा की कि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सरकार जोड़कर रखेगी। साथ ही उन्होंने बुंदेलखंड में दो एयरपोर्ट बनवाने की घोषणा भी की। उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई पार्क में स्थित मेजर ध्यानचंद म्युज़ियम में हॉकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद की 25 फीट की मूर्ति का अनावरण भी किया।

भाइयों हम सब जानते हैं कि भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी में 1928-1932 और 1936 में तीन-तीन गोल्ड मेडल दिलाने वाला हॉकी का महान जादूगर न केवल एक उत्कृष्ट खिलाड़ी था बल्कि भारत माता के प्रति तथा सम्मान और श्रद्धा का भाव उनके मन में भरा हुआ था। भारत में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। तब जर्मनी शासक ने उन्हें जर्मनी के नागरिकता देने और कर्नल की उपाधि से सम्मानित करने के लिए उन्हें ऑफर दिया था लेकिन हॉकी के जादूगर ने करने कहा कि मैं जैसे भी हूं मैं भारत के लिए खेलता हूं। अपने देश के लिए खेलता हूं और उन्होंने एक झटके में इस प्रस्ताव को ठुकरा कर भारत के प्रति अपने अनुराग को व्यक्त किया। आज यह कहते हुए मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है। बुंदेलखंड की झांसी की धरती वीर और वीरांगनाओं की धरती है। महारानी लक्ष्मीबाई के नाम से आज भी हर वीरांगना हर वीर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है। लेकिन जब खेलों की बात आती है तो मेजर ध्यानचंद का नाम बड़े ही सम्मान के साथ हर भारतीय लेता है और झांसी की धरती का सौभाग्य है कि इस धरती ने मेजर ध्यानचंद को पैदा किया। इसे खेल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद को समर्पित किया है। यही नहीं, सरकार प्रदेश का पहला भारत यूनिवर्सिटी मेरठ में मेजर ध्यानचंद के नाम पर ही बना रही है। मैं इस अवसर पर भारत माता की स्मृतियों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आज यहां पर हम लोगों ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मेजर ध्यानचंद के म्यूजियम और लाइब्रेरी का उद्घाटन का कार्यक्रम के साथ-साथ झांसी की 1900 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

एकलव्य कीड़ा कोष की स्थापना





पहली बार प्रदेश में हम लोगों ने एकलव्य कीड़ा कोष की स्थापना की है। और 23-24 के लिए 125 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को फेलोशिप देते हुए 32 लाख 35000 उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से अभी अंतरण किया गया है। इस अवसर पर मैं उन सभी खिलाड़ियों को भी हृदय से उनका अभिनंदन करता हूं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम किया। राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश को पहुंचाया।

एक एयरपोर्ट झांसी में एक चित्रकूट में बनेगा -

38000 एकड़ क्षेत्रफल में नोएडा ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर हम लोग बुंदेलखंड के औद्योगिक विकास के लिए एक नए कार्यक्रम को लेकर के आए हैं और इसके माध्यम से 8000 करोड़ रुपये की परियोजना में 6000 रुपये हमने बुंदेलखंड को पहले रिलीज कर दिए हैं। जिसमें औद्योगिक गलियारा बनेगा और मैं कहूंगा अब तक बुंदेलखंड का नौजवान नौकरी रोजगार के लिए भले ही बुंदेलखंड से पलायन कर रहा होगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ जब यहां पर औद्योगिक क्षेत्र बनेगा ।कार्य करने के लिए देश के लोग झांसी बुंदेलखंड में आएगे और बुन्देलखण्ड नौकरी और रोजगार के एक नए हब के रूप में स्थापित होगा। इसके बीच में बनेगा एक नया एयरपोर्ट। एक एयरपोर्ट झांसी में एक चित्रकूट में, तो बुंदेलखंड विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। जितना पैसा चाहिए बुंदेलखंड के लिए, उतना पैसा वहां के विकास के लिए लगाएंगे और मेजर ध्यानचंद जी की पावन धरा को नमन करने के लिए विशेष रूप से आया हूं। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अपने सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करने के लिए जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के गौरव को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं और मैं खेल सचिव से भी कहूंगा कि जितने पुराने खिलाड़ी हैं, राष्ट्रीय खिलाड़ी है इन्हें कहीं न कहीं कोच के रूप में इन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाकर हिस्सा बना कर प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। खेल और खिलाड़ियों को डबल इंजन की सरकार प्रोत्साहित करने को पूरी ताकत के साथ कार्य करेगी।


Tags

Next Story