तुमने जो बोला वो कर दिया... लिखकर प्रेमी ने की आत्महत्या

तुमने जो बोला वो कर दिया... लिखकर प्रेमी ने की आत्महत्या
X

झांसी। झांसी में एक प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करली। मरने से पहले उसने अपने हाथ पर पेन से लिखा, 'तुमने जो बोला, वो मैंने कर दिया- करिश्माÓ। मरने के बाद पुलिस ने उस नंबर पर कॉल लगाया, तो लड़की ने युवक को पहचानने से मना कर दिया। इसके बाद लड़की ने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

घर पर आए थे लड़की वाले देखने

मृतक का नाम छोटू उर्फ कृष्णपाल वंशकार (20) था। वह समथर थाना क्षेत्र के आटा गांव का रहने वाला था। बड़े भाई रामकुमार ने बताया, पूरा परिवार लखनऊ में रहता है और वहां गोलगप्पे बेचने का काम करता है। छोटू के रिश्ते की काफी समय से बात चल रही है। 15 सितंबर की रात को उसे लड़की वाले देखने आ रहे थे। इसीलिए 13 सितंबर को छोटू गांव आया था। 15 सितंबर की रात को भतीजे का जन्मदिन भी था। रात में पार्टी हुई और सुबह लड़की वालों को छोटू से बात करनी थी। सुबह तड़के 5 बजे छोटू घर से बाथरूम जाने की कहकर निकल गया और फिर लौट कर नहीं आया। बाद में उसके दोस्त ने बताया कि छोटू उससे बोल कर गया है कि लखनऊ जा रहा हूं।

बाइक खड़ी की और ट्रेन से कट गया

रामकुमार ने आगे बताया कि छोटा भाई लखनऊ नहीं गया। शाम को वह पूंछ के बरोदा रोड रेलवे फाटक के पास पहुंचा। वहां बाइक खड़ी करके करीब 100 मीटर दूर जाकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करली। उसका मोबाइल भी टूटा मिला। घटना के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घरवालों को कॉल किया, तब वे रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंचे।

घरवाले नहीं जानते करिश्मा कौन है?

रामकुमार का कहना है कि छोटू के हाथ पर लिखा था कि तुमने जो बोला, वो मैंने कर दिया- करिश्मा। साथ में उसका मोबाइल नंबर भी लिखा था। मगर, करिश्मा कौन है, यह घरवालों को भी पता नहीं है। लगता है कि करिश्मा उसकी दोस्त थी। उसके दबाव में आकर ही आत्महत्या की है। हाथ पर 'केपीÓ और हाथ की उंगलियों पर 'बोसÓ भी लिखा हुआ था। दो भाइयों में छोटू छोटा था। उसकी 3 बहनें हैं। सिर्फ छोटू अविवाहित था। पूंछ थाना प्रभारी अरुण कुमार तिवारी का कहना है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की है। हाथ पर लिखे नंबर पर कॉल लगाया, तो युवती ने कहा कि वह पहचानती नहीं है। इसके बाद उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। इस मामले की जांच की जा रही है।

Next Story