- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बरुआ नाले में डूबने से युवक की मौत
झांसी। झांसी के चिपलोठा गांव में बरुआ नाले में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वह खेत पर जाने के लिए 20 फीट गहरे नाला को पार कर रहा था। तभी नाले की घास में उलझकर वह डूब गया। घास देखकर कोई भी गोताखोर नाले में घुसने को तैयार नहीं था।
ऐसे में पुलिस ने नाव मंगाकर लोहे का कांटा डाला तो लाश फंसकर आ गई। लाश निकालने के लिए करीब 6 घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
साथी बचाने कूदा, लेकिन बचा नहीं पाया
मृतक का नाम नरेंद्र कुशवाहा (36) पुत्र भैयालाल था। वह बरुआसागर के चिपलोटा गांव का रहने वाला था। मृतक के ताऊ घासीराम कुशवाहा ने बताया कि शनिवार शाम को नरेंद्र खेत पर घास लेने के लिए जा रहा था। खेत पर जाने के लिए तालाब का बरुआ नाला रास्ते में पड़ता है। या तो दो किलोमीटर घूमकर खेत पर जाना पड़ता है या फिर 50 फीट चौड़े नाला को पार करके सीधे खेत पर पहुंच जाते हैं। नरेंद्र तैर लेता था तो नाला पार करके खेत पर जा रहा था। नाला पार करते समय वह पानी की घास में उलझ गया और डूबने लगा। तब पास में खड़े गांव के लक्ष्मण ने नाले में कूदकर नरेंद्र को बचाने की कोशिश की। लेकिन तब तक नरेंद्र डूब चुका था। घास होने के कारण लक्ष्मण भी उलझने लगा तो बाहर आ गया।
पुलिस पड़ोस के गांव से लाई नाव
ताऊ ने आगे बताया कि घास की वजह से कोई भी नाले में जाने को तैयार नहीं था। ऐसे में प?ोस के खजरा गांव से पुलिस नाव लेकर आई। नाव की मदद से लोहे का काटा पानी में डाला गया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद रात को कांटा में नरेंद्र की लाश फंसकर आ गई।