Varanasi Murder Case: वाराणसी में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, पति ने पत्नी समेत बच्चों को मारी गोली
Newborn Baby Dead Body Found
Varanasi Murder Case उत्तरप्रदेश। वाराणसी में पति ने पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर दी। यह घटना वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी की है। एक साथ चार लोगों की हत्या से क्षेत्र में सनसनी है। आरोपी फरार है और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार हत्या की यह वारदात देर रात हुई थी। आरोपी का नाम राजेंद्र गुप्ता बताया गया है। राजेंद्र पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद से फरार है। पड़ोसियों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी थी।
बताया जा रहा है कि, दरवाजा बहुत देर से बंद था। जब पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस वाले पहुंचे तो कमरे के अंदर महिला समेत दो बच्चों के शव पड़े थे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नीतू गुप्ता (पत्नी 45 वर्ष), नवेंद्र गुप्ता (25 वर्ष, बेटा), सुबेंद्र गुप्ता (15 वर्ष, बेटा), गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष, बेटी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। जिस मकान में यह वारदात हुई वहां कई किराएदार रहते हैं। सभी का कहना है कि, उन्हें रात को गोली चलाने की आवाज नहीं आई। पुलिस द्वारा मकान के अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पड़ोसियों ने पुलिस को यह भी बताया है कि, 'आये दिन आरोपी का उसकी पत्नी से झगड़ा होता था। किसी ज्योतिष ने उसे बताया था कि, उसकी पत्नी उसकी तरक्की में बाधा है और दूसरी शादी कर लेने से वह जीवन में सफल हो सकता है।' अब पुलिस आरोपी के बारे में और अधिक डीटेल निकालने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि, आरोपी इसके पहले भी एक गार्ड और अपने पिता की हत्या कर चुका है। मौके पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं।